जहाजरानी मंत्रालय एवं शिपिंग लाईन कंपनियों से समन्वय कर कंटेनर्स की संख्या को बढ़ाया जाएगा – संजय कुमार शुक्ल, प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन
प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन,श्री संजय कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में एम.पी.आई.डी.सी के क्षेत्रीय कार्यालय में भारतीय कन्टेनर निगम लिमिटेड के अधिकारियों और प्रमुख निर्यातक इकाइयों के प्रतिनिधियों की बैठक में आयात-निर्यात में आ रही समस्याओं के निराकरण और निर्यात को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। श्री जॉन किंग्सली, प्रबंध संचालक, एम.पी.आई.डी.सी एवं कार्यकारी संचालक श्री ऋषि गर्ग भी उपस्थित थे।
प्रमुख सचिव श्री शुक्ल ने आश्वस्त किया कि आवश्यकतानुसार खाली कंटेनरों की मांग पूर्ति के लिये जहाजरानी मंत्रालय एवं शिपिंग लाईन कंपनियों से समन्वय कर कंटेनर्स की संख्या को बढ़ाया जाएगा। श्री शुक्ला ने केन्द्रीय कृषि मंत्रालय के प्लांट एंड कोरेन्टाइन विभाग की शाखा मंडीदीप में खुलवाने के लिये केन्द्र सरकार से चर्चा की बात कही ताकि कन्टेनर को डिसइन्फेक्टेड करने के बाद अनापत्ति प्रमाण-पत्र शीघ्र मिल सके।
प्रतिनिधियों ने एक्सपोर्ट कन्टेनर ट्रेन का ट्रांजिट टाइम घटाने के लिए वैकल्पिक मार्ग भोपाल- रतलाम से होते हुए मुंबई पोर्ट तक चलाये जाने का सुझाव दिया। मंडीदीप औद्योगिक संघ ने कन्टेनर डिपो में स्टफिंग और डिस्टफिंग के कारण समय बचाने के लिये अतिरिक्त कन्टेनर उपलब्ध कराने की आवश्यकता बतायी। साथ ही कन्टेनर ट्रक पार्किंग की समस्याओं के निराकरण की मांग रखी गईं। प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने सभी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा कर संबंधित विभाग और एजेंसी से बात कर यथाशीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।
बैठक में मे. ट्रायडेंट, मे. वर्धमान, एचईजी , दावत राईस (एल.टी.फूड) जैसी प्रमुख निर्यातक इकाइयों एवं कन्टेनर कार्पोंरेशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।