विधानसभा सदस्यों का दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम आज से
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं संसदीय कार्यमंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर से भेंट कर कार्यक्रम की तैयारियों पर की चर्चा
लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला का मार्गदर्शन मिलेगा
मध्यप्रदेश की 16 वीं विधानसभा के सदस्यों के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम 9 एवं 10 जनवरी 2024 को मध्यप्रदेश विधानसभा भवन के मानसरोवर सभागार में आयोजित किया जाएगा। प्रबोधन कार्यक्रम में विधानसभा के पहली बार निर्वाचित एवं अनुभवी सदस्यों को लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला, मप्र विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर, उत्तरप्रदेश विधानसभा विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना, डॉ. सत्यपाल सिंह, अध्यक्ष लाभ के पदों संबंधी संयुक्त समिति लोकसभा सहित संसदीय प्रक्रियाओं के कई विद्वतजनों का मार्गदर्शन मिलेगा। सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिहं तोमर से विधानसभा में भेंट कर कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में चर्चा की।
उद्घाटन सत्र 9 जनवरी को प्रातः 11 बजे मानसरोवर सभागार में आयोजित किया जाएगा। इस सत्र में लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला, मप्र विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर, उत्तरप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री सतीश महाना, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार भी अपने विचार रखेंगे। सत्र के प्रारंभ में लोकसभा महासचिव श्री उत्पल कुमार सिंह का संबोधन होगा। संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय आभार उद्बोधन देंगे। कार्यक्रम की शुरूआत से पूर्व प्रातः 10.30 बजे कुण्ड स्थल पर सामूहिक छायाचित्र भी लिया जाएगा।
9 जनवरी को प्रबोधन कार्यक्रम का प्रथम सत्र “ प्रभावी विधायक कैसे बनें, संसदीय शिष्टाचार एवं आचरण विषय पर केंद्रित होगा। इस विषय पर उत्तरप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री सतीश महाना सदस्यों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। मंगलवार को लोकसभा में लाभ के पदों संबंधी संयुक्त समिति के अध्यक्ष डॉ. सत्यपाल सिंह का भी उद्बोधन होगा।
9 जनवरी को द्वितीय सत्र का विषय “ संसदीय प्रक्रियाएं−स्थगन, ध्यानाकर्षण, अविलंब लोक महत्व की सूचनाएं− महत्व तथा उनका उपयोग” रहेगा। इस सत्र में पूर्व सांसद राज्यसभा श्री सुरेश पचोरी का व्याख्यान होगा।
9 जनवरी को शाम 6.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
10 जनवरी 2024 को प्रातः 11 बजे से चतुर्थ सत्र आयोजित किया जाएगा जिसका विषय ” संसदीय प्रणाली में समितियों की भूमिका” रहेगा। पंचम सत्र ” बजट- आय व्ययक, अनुदान की मांगों पर चर्चा, कटोती प्रस्ताव” पर केंद्रित रहेगा। षष्टम सत्र ” संसदीय विशेषाधिकार” पर केंद्रित रहेगा। “प्रश्नकाल एवं प्रश्नों से उद्भूत आधे घंटे की चर्चा” पर केंद्रित विषय पर मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डाँ. सीतासरन शर्मा अपना व्याख्यान देंगे तथा श्री राजेन्द्र सिंह पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष तथा सदस्य बजट प्रक्रिया,आय व्ययक, अनुदान मांगों पर व्याख्यान देंगे ।
10 जनवरी को सांय 4 बजे से समापन सत्र का आयोजन किया जाएगा। समापन सत्र में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, संसदीय कार्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार अपने विचार रखेंगे। इस सत्र में स्वागत भाषण विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव श्री ए.पी.सिंह देंगे।