भोपाल। पर्यावरण दिवस पर पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी, भोपाल द्वारा आयोजित विशेष व्याख्यान में गांधीवादी विचारक और पर्यावरणविद श्री सोपान जोशी 05 जून 2020 , शुक्रवार शाम 5.00 बजे फेसबुक लाइव के जरिए “अनिश्चितता की साधना” विषय पर अपने विचार लोगों के सामने रखेगें। श्री सोपान जोशी पर्यावरण पर लिखी प्रसिद्ध पुस्तक जल,थल,मल के लेखक भी है। बीते कुछ सालों में पर्यावरण को जिस तरह मानवजाति ने नुकसान पहुचाया है। उसी के परिणाम स्वरूप कई तरह की प्राकृतिक विपदाओं का सामना भी करना पड़ा है, जो लगातार जारी है। वही इस दौरान पर्यावरण को लेकर लोगों में जागरूकता का माहौल भी बना है।
पर्यावरण दिवस के मौके पर इसे दृष्टिगत रखते हुए गाँधीवादी विचारक और पर्यावरणविद श्री सोपान जोशी “पर्यावरण और समाज” पर विशेष दृष्टि भी डालेगें। पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी, भोपाल के अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह ने बताया कि कोविड-19 काल के दौरान लॉकडाउन के चलते देखने को मिला है कि नदियों का पानी पहले से स्वच्छ हुआ है, हम अब और स्वच्छ और प्रदूषण रहित हवा में सांस ले पा रहे है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए पर्यावरण संरक्षण और उसे बचाने के उपायों पर भी इस फेसबुक लाइव के जरिए बात होगी।
पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी, भोपाल द्वारा फेसबुक लाइव http://www.facebook.com/pushpendra.p.singh.7 के जरिए आयोजित इस विशेष व्याख्यान में ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ने की अपील की है। जिससे पर्यावरण को लेकर नए विचारों और प्रश्नों के जरिए पर्यावरण को लेकर एक नई दिशा में प्रयास हो सकें।