राष्ट्रीय जनसम्पर्क दिवस के अवसर पर पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी भोपाल द्वारा फेसबुक लाइव विशेष व्याख्यान का आयोजन 21 अप्रैल को शाम 5 बजे से किया जा रहा है | “कोरोना संक्रमण रोकने में जनसम्पर्क की भूमिका” विषय पर एम्स भोपाल के डायरेक्टर प्रो डॉ सरमन सिंह व्याख्यान देने के लिए फेसबुक पर लाइव रहेंगे ।
फेसबुक लाइव से जुड़ने के लिए भोपाल चैप्टर के अध्यक्ष पुष्पेंद्र पाल सिंह जी की प्रोफाइल विजिट कीजिये जिसकी लिंक है https://www.facebook.com/pushpendra.p.singh.7
वही जनसम्पर्क दिवस के अवसर पर पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ़ इंडिया की राष्ट्रीय इकाई ने आल इंडिया कोरोना अवेयरनेस कम्पटीशन “भारत जागेगा : कोरोना भागेगा ” की घोषणा भी की है | इस प्रतियोगिता में मास कम्युनिकेशन और पब्लिक रिलेशन्स के फैकल्टी, स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स भाग ले सकते हैं | इसके लिए एंट्रीज drajitpathak2002@gmail.com पर 15 मई 2010 तक भेजनी हैं | अधिक जानकारी के लिए पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट www.prsi.org.in पर लॉग इन कर सकते हैं |