तूफ़ान मेल, फ़िल्म स्क्रीनिंग पर चर्चा एवं सम्मान,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 6 मार्च को भोपाल में – पुष्पेन्द्रपाल सिंह, अध्यक्ष, पीआरएसआई

कैलाश खेर,फिल्‍म”8 डाउन तूफान मेल’ की डायरेक्‍टर, एक्‍ट्रेस एवं एडीटर सुश्री आकृति सिंह पब्लिक रिलेशंस सोसायटी के महिला दिवस समारोह में भाग लेंगें

एमपीपोस्ट, 05 मार्च 2022 ,भोपाल। मध्यप्रदेश की ख्यात संस्था पब्लिक रिलेशंस सोसायटी भोपाल द्वारा फ़िल्म स्क्रीनिंग पर चर्चा एवं सम्मान,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 6 मार्च को भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। महिला दिवस समारोह में देश के पद्मश्री सम्‍मानित सूफी गायक कैलाश खेर, मध्यप्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री, श्री कमल पटेल, चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्‍वास सारंग मुख्‍य अतिथि होंगे।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में मुम्‍बई से गीतकार और अभिनेत्री सुश्री सुहैला कपूर, क्रिएटिव डायरेक्‍टर रीना पारीक, नवभारत टाईम्‍स मुम्‍बई की फीचर्स एंड इन्‍टरटेनमेंट एडिटर सुश्री रेखा खान, प्रसिद्ध डायरेक्‍टर एवं एक्‍ट्रेस सुश्री आकृति सिंह, पूर्व मिस इंडिया इंटरनेशनल सुश्री आयशा एमन, मध्‍यप्रदेश शासन के जनसंपर्क विभाग के प्रमुख सचिव श्री राघेन्‍द्र कुमार सिंह, वरिष्‍ठ पत्रकार श्री गिरिजा शंकर, रबीन्‍द्रनाथ टैगोर विश्व विद्यालय के चांसलर श्री संतोष चौबे तथा पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार भोपाल के अतिरिक्‍त महानिदेशक श्री प्रशांत पाठराबे विशेष अतिथि होंगे।

पब्लिक रिलेशंस सोसायटी के अध्‍यक्ष और मीडिया गुरू पुष्‍पेन्‍द्र पाल सिंह ने एमपीपोस्ट से विशेष बातचीत में कहा की कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस व्‍याख्‍यान एवं सम्‍मान समारोह में ”भविष्‍य के बेहतर समाज के लिये आज लैंगिक समानता आवश्‍यक” विषय पर व्‍याखान एवं महिला पत्रकारों, जनसंपर्क अधिकारियों तथा विकास एवं विज्ञान संचार के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं का सम्‍मान भी किया जायेगा।

पुष्‍पेन्‍द्र पाल सिंह ने बताया की कार्यक्रम के प्रथम सत्र में गोवा इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल में सम्‍मानित सुश्री आकृति सिंह की फिल्‍म ”8 डाउन तूफान मेल” की स्‍क्रीनिंग भी की जायेगी। फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग के समय फिल्‍म की डायरेक्‍टर, एक्‍ट्रेस एवं एडीटर सुश्री आकृति सिंह स्‍वयं चर्चा के लिये उपस्थित रहेंगी।

श्री पुष्‍पेन्‍द्र पाल सिंह ने बताया है कि यह कार्यक्रम 6 मार्च, 2022 को प्रात: 10:00 बजे से 3:00 बजे तक होटल पलाश रेसीडेंसी, न्‍यू मार्केट में आयोजित किया गया है।

Exit mobile version