सरकारी योजनाओं को सफल बनाने में महती भूमिका निभाता है संवाद : पी. नरहरि, अनुराग बत्रा, चेयरमैन एंड चीफ एडिटर, बिजनेस वर्ल्ड ने भी संवाद किया
44वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस
- सरकार की योजनाओं को लक्ष्य तक पहुंचना जरूरी है और इस काम के लिए कम्युनिकेशन की भूमिका काफी अहम हो जाती है। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं को संवाद के द्वारा ही सफल बनाया जाता है और योजनाओं का लाभ कम्युनिकेशन से ही संभव हो पाता है। दूसरे दिन के पहले सत्र में पी. नरहरि मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप में शामिल हुए, इस सत्र में उनके साथ मंच पर मनु श्रीवास्तव, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, स्किल डेवलपमेंट, मध्यप्रदेश शासन, अनुराग बत्रा, चेयरमैन एंड चीफ एडिटर, बिजनेस वर्ल्ड, नई दिल्ली और गुजरात यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर सोनल पण्ड्या मौजूद रहीं। इस सत्र की अध्यक्षता रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलाधिपति संतोष चौबे द्वारा की गई।
• महात्मा गांधी केवल भारत के लिए ही नहीं अपितु पूरे विश्व के लिए जरूरी हैं : अनुराधा शंकर
भोपाल, 44वीं ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन सत्र को संबोधित करते हुए पी. नरहरि सेक्रेटरी इंडस्ट्री, मध्य प्रदेश ने कहा कि आत्मनिर्भर बनने के लिए सरकार की योजनाओं को लक्ष्य तक पहुंचना जरूरी है और इस काम के लिए कम्युनिकेशन की भूमिका काफी अहम हो जाती है। उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं को संवाद के द्वारा ही सफल बनाया जाता है और योजनाओं का लाभ कम्युनिकेशन से ही संभव हो पाता है। दूसरे दिन के पहले सत्र में पी. नरहरि मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप में शामिल हुए, इस सत्र में उनके साथ मंच पर मनु श्रीवास्तव, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, स्किल डेवलपमेंट, मध्यप्रदेश शासन, अनुराग बत्रा, चेयरमैन एंड चीफ एडिटर, बिजनेस वर्ल्ड, नई दिल्ली और गुजरात यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर सोनल पण्ड्या मौजूद रहीं। इस सत्र की अध्यक्षता रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलाधिपति संतोष चौबे द्वारा की गई।
मनु श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्किल को एनरिचमेंट करने के लिए एकेडमी और इंडस्ट्री को ब्रिज करने की जरूरत है। इसके अलावा इंडस्ट्री की मांग के हिसाब से पाठ्यक्रम में भी बदलाव करना आवश्यक है। उन्होंने रिन्यूअल एनर्जी पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पर्यावरण के साथ-साथ आर्थिक जगत के लिए भी फायदेमंद है। आज नवकरणीय ऊर्जा से प्रतिवर्ष एनर्जी कॉस्ट 100 करोड़ रुपये तक कम हो गयी है। सोनल पांड्या ने कहा की भारतीय मूल्यों और ज्ञान परंपरा को संरक्षित और वैश्विक फलक प्रदान करने में आधुनिक मीडिया टेक्नोलॉजी अहम भूमिका निभा सकता है। उन्होंने नॉलेज इंडस्ट्री को इंडियनाइज करने की बात कही। संतोष चौबे ने कहा कि कोविड-19 के बाद भारत ने आत्मनिर्भरता की ओर सफल कदम बढ़ाए हैं। उन्होंने कहा कि आज आत्मनिर्भर भारत का फोकस एग्रीकल्चर और फूड सेक्टर पर होना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास को जरूरी बताया।
हैंडलूम सेक्टर में अहम भूमिका निभा रहा है पीआर सेक्टर : अनुभा श्रीवास्तव
दूसरे सत्र में मंच पर इंडिया टुडे मीडिया इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली के निदेशक और अधिष्ठाता ध्रुबा ज्योति पति, अनुभा श्रीवास्तव, आयुक्त, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट, मध्य प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, डॉ. पी हर्षा भार्गव, असिस्टेंट डायरेक्टर, पीआर नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सत्र की अध्यक्षता बिनोद कुमार मिश्रा, चीफ जनरल मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा की गई। ध्रुबा ज्योति पति ने कहा कि आज पीआर हर क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहा है और इसका फलक भी काफी फैल गया है। आज राजनैतिक घरानों से लेकर सरकारी व गैर-सरकारी क्षेत्रों तक इसकी महती भूमिका देखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि आज पीआर के क्षेत्र में नवाचार जरूरी है। अनुभा श्रीवास्तव ने हैंडलूम सेक्टर और कारीगरों को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से हैंडलूम कारीगरों को शिक्षित-प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस दिशा में मीडिया प्लेयर्स की भूमिका काफी अहम है। उन्होंने हैंडलूम सेक्टर की दिशा में प्रशासनिक महकमे के तरफ से समुचित संवाद स्थापित करने की बात कही। साथ ही हैंडलूम सेक्टर को भारतीय गौरव के साथ आत्मसात करने की बात कही। पी हर्षा भार्गवी ने क्लाइमेट चेंज और एग्रीकल्चर पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किसान भाइयों तक मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा सूचना पहुंचाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एग्रीकल्चर रिपोर्टिंग के लिए मीडिया को संवेदनशील होने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि पीआर इंटरनल और एक्सटर्नल स्टेकहोल्डर बीच सेतु का काम करता है।
महात्मा गांधी के लिए पब्लिक रिलेशन ने फ्यूल का काम किया : अनुराधा शंकर
तीसरे सत्र के प्रमुख वक्ताओं में मध्यप्रदेश की एडीजी पुलिस ट्रेनिंग अनुराधा शंकर, फिल्म एक्टर-लेखक- प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करन राजदान, अहमदाबाद से आए दूरदर्शन के न्यूज़ एडिटर डॉ. निशीथ जोशी और फिल्म लेखक, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर विपुल के. रावल शामिल रहें। अनुराधा शंकर ने गांधियन थॉट्स ऑफ आत्मनिर्भर भारत विषय पर विचार साझा करते हुए कहा कि महात्मा गांधी आत्मनिर्भरता शब्द के वास्तविक प्रस्तावक हैं। भले ही गांधीजी ने फिलॉसफी की कोई पुस्तक नहीं लिखी, चिंतन का आडंबर नहीं किया, लेकिन जो कुछ किया वह सब एक निर्धारित स्ट्रेटजी प्लान के तहत किया। करन राजदान ने बताया कि जनसंपर्क एक ऐसे बीज का काम करता है, जो किसी फिल्म के तैयार होने से उसके बड़े पर्दे पर प्रदर्शित होने तक अहम भूमिका निभाता है। डॉ. निशीथ जोशी ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में जनसंपर्क की अहम भूमिका रहती है। विपुल के. रावल ने युवाओं से कहा कि कभी भी हार न मानें। उन्होंने युवाओं को टिप्स दी कि हमेशा सभी वर्गों, जोनर को ध्यान में रखते हुए फिल्म बनाएं। इससे पहले पीआरएसआई भोपाल चैप्टर के चेयरमैन पुष्पेंद्र पाल सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए मंच से उनके बारे में अवगत कराया।
इंटरनेशनल सेशन में एक्सपर्ट्स ने हाइपर ग्लोबलाइजेशन पर रखी अपनी बात
दूसरे दिन के चौथे और आखिरी सत्र अंतर्राष्ट्रीय रहा जिसमें प्रमुख वक्ताओं में इनोऊ पब्लिक रिलेशन के चेयरमैन और सीईओ डॉ. तकाशी इनोऊ ने “इंटरनेशनल पब्लिक रिलेशन- द नीड फॉर सेल्फ करेक्शन इन ए हायपर ग्लोबलाइज्ड वर्ल्ड” पर अपनी बात रखी। इंटरनेशनल सेशन में कैपिटल कम्यूनिकेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. गैबर हैगेयी ने “इम्पैक्ट ऑफ ब्रांडिंग” पर विस्तार से चर्चा की। वहीं अतुल पब्लिसिटी प्राइवेट लिमिटेड के क्रिएटिव और स्ट्रैटजी हेड अंकित जैन ने “इमर्जिंग एडवरटाइजिंग सिनैरियो” पर अपनी बात रखते हुए बारीकी से विभिन्न एडवरटाइजिंग रणनीतियों को बताया। इंटरनेशनल सेशन की अध्यक्षता इंडियन ऑयल के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन और ब्रांडिंग) सुबोध डकवाले ने की।
राज्यपाल मंगुभाई पटेल करेंगे कॉन्फ्रेंस का समापन
मंगलवार 27 दिसंबर को पहले सत्र के प्रमुख वक्ताओं में जाने माने फिल्म समीक्षक कोमल नहाटा, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर केतन आनंद, विज्ञान प्रसार में पब्लिकेशन डिवीजन के प्रमुख निमिष कपूर और एनटीपीसी विंध्याचल की कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन एग्जीक्यूटिव शिक्षा गुप्ता शामिल रहेंगे। इस सत्र की अध्यक्षता गायक और संगीत निर्देशक अभिषेक रे करेंगे। इसके बाद दूसरे सत्र में कमिश्नर हेल्थ म.प्र. शासन डॉ. सुदाम खाड़े और भोपाल के चीफ मेडिकल ऑफिसर अनूप कुमार गोयल “हेल्थ केयर और पब्लिक रिलेशन की भूमिका” पर बात करेंगे। इस सत्र की अध्यक्षता म.प्र. की पर्यटन और संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर द्वारा की जाएगी। इसके बाद तीसरे सत्र में इंडिया एक्जिम बैंक की चीफ जनरल मैनेजर (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) दिपाली अग्रवाल, कोलकाता ऑर्डिनेंस फैक्टरी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल गगन चतुर्वेदी और एलएंडटी मेट्रो रेल लिमिटेड हैदराबाद की कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन हेड अनिंदिता सिन्हा के वक्तव्य होंगे। इस सत्र की अध्यक्षता माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश करेंगे। कार्यक्रम के समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि मप्र के माननीय राज्यपाल मंगुभाई पटेल होंगे, वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार गिरिजा शंकर और होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र से सांसद राव उदय प्रताप सिंह मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्त परफेक्ट रिलेशंस के डायरेक्टर और फाउंडर दिलीप चेरियन भी समापन सत्र में उपस्थित रहेंगे।