प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य प्रोफेसर बी.आर.गुप्ता,
पीआर की ताकत से ही देश में कोविड वैक्सीन का प्रोग्राम चल पाया- बृजेश सिंह
विश्वास के आधार पर ही जनसम्पर्क होता है- गिरजा शंकर
डेटा और इन्फॉर्मेशन में अंतर करना होगा- हिमांशु राय
पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया के भोपाल चेप्टर ने रविवार को राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस- 2022 का आयोजन किया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर के निदेशक श्री हिमांशु राय, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य प्रोफेसर बी.आर.गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार श्री गिरिजा शंकर, आयुक्त एवं प्रमुख सचिव जनसंपर्क मप्र शासन श्री राघवेंद्र सिंह और प्रेसीडेंट आर्थर डी लिटिल इंडिया श्री बृजेश सिंह उपस्थित रहे। इस दौरान पीआरएसआई, भोपाल चेप्टर द्वारा दिया जाने वाला लोक संपर्क सम्मान पत्रकारिता और जनसंपर्क से जुड़े छह लोगो को प्रदान किया गया। वही खेलो में जनसंपर्क बदलता परिदृश्य स्मारिका का विमोचन भी किया गया।
भारतीय प्रबन्ध संस्थान (आईआईएम) के निदेश श्री हिमांशु राय ने जनसंपर्क को लेकर कहा कि पीआर के असली मायने सम्प्रेषण है चाहे वह बात आपकी शारीरिक भाषा से किया गया हो या फिर आपकी बोलने वाली भाषा या बोली से। हिमांशु राय ने कहा कि हमें डेटा और इन्फॉर्मेशन में अंतर करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा सकारात्मक सम्प्रेषण करना चाहिए।
वही प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य प्रो.बी.आर. गुप्ता ने कहा कि इन दिनों पीआर को प्रोपोगंडा के संदर्भ में देखा जाने लगा है। गुप्ता ने कहा न्याय व्यवस्था, मीडिया और राजनीति को लेकर सवाल खड़े हो रहे है यही कारण है कि जनता में असमंजस की स्थिति है और विश्वास का संकट बढ़ गया है। जिस पर मंथन की जरूरत है।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार श्री गिरिजा शंकर ने कहा कि विश्वास के आधार पर ही जनसंपर्क होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे सामाजिक सरोकार का संकट है क्योंकि लोग आत्म केंद्रित हो रहे है।
जबकि प्रेसीडेंट आर्थर डी लिटिल इंडिया श्री बृजेश सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में संवाद का संकट पैदा हो गया है। सोशल मीडिया ने विश्वसनीयता का संकट भी खड़ा किया है। बृजेश सिंह ने बताया कि यह जनसंपर्क (पीआर) की ही ताकत थी कि सवा सौ करोड़ की जनसंख्या वाले देश में कोविड वैक्सीन का प्रोगाम चल पाया। उन्होंने कहा कि मीडिया मैनेजमेंट पब्लिक रिलेशन्स नहीं है। वही उन्होंने कहा कि एग्रीकल्चर (कृषि) और चिकित्सा हेल्थ के क्षेत्र में पीआर की जरूरत है।
पीआरएसआई भोपाल चेप्टर के अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र पाल सिंह ने कहा कि आज विश्वासनियता का संकट पूरे विश्व में दिखाई दे रहा है। हमें इस पर विचार करना होगा। हमें अपनी कार्यप्रणाली और व्यवहार में ऐसे तत्वों का समावेश करना होगा, जिससे कि समाज में आपस में लोगों में विश्वास बढ़ सके क्योंकि विश्वास ही वह रास्ता है जो समाज में लोगों को एक दूसरे के करीब लाता है। एक दूसरे में समन्वय व सोहाद्र स्थापित करता है और सब मिलकर काम करने का संकल्प दिलाता है। जब हम विश्वास पैदा कर मिलकर काम करेंगे तभी हम विश्व शांति की कल्पना कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में पी आर एस आई भोपाल चैप्टर के सचिव मनोज द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पी ई आर एस आई के नेशनल काउंसिल सदस्य श्री राजपाल, श्री विजय बोन्द्रीय, श्री प्रकाश साकल्ले,श्री विजया पाठक, श्री बी.एन.पाठक, श्री अविनाश बाजपेयी, श्री संजीव गुप्ता, सहित सदस्य श्री पवित्र श्रीवास्तव, श्रीमती अनू श्रीवास्तव, श्रीमती वन्या चतुर्वेदी, सुश्री सोनी यादव, श्री सुयश भट्ट, श्री विवेक उपाध्याय, श्री विष्णुकांत तिवारी, श्री योगेश पटेल, डॉ. राम अवतार यादव उपस्थित रहे।
लोक संपर्क सम्मान से सम्मानित:
1.श्री मृगेंद्र सिंह, प्रबन्ध सम्पादक, दैनिक जागरण
2. प्रो.दिवाकर शुक्ला, डीन , फेकल्टी ऑफ जर्नलिज्म एंड क्रिएटिव स्टडीज़, जेएलयू
3. डॉ. सत्येन्द्र शरण, सहायक निदेशक डीडी न्यूज़, भारतीय सूचना सेवा भोपाल
4. श्री अजय प्रकाश उपाध्याय, भारतीय सूचना सेवा
5. श्री दुर्गेश रायकवार, सहायक संचालक जनसम्पर्क मप्र शासन
6. श्रीमती प्रीति मुदगल, सदस्य जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड सीहोर