भारत के राष्ट्रपतीय निर्वाचन, 2022 में मध्यप्रदेश विधानसभा में 230 विधायकों ने किया मतदान
राष्ट्रपतीय निर्वाचन, 2022
- भारत के राष्ट्रपतीय निर्वाचन, 2022 के लिए विधानसभा भोपाल में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मतदान किया। मध्यप्रदेश विधानसभा के पात्र सभी 230 सदस्यों ने मतदान में भाग लिया।
भारत के राष्ट्रपतीय निर्वाचन, 2022 के लिए विधानसभा भोपाल में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। सबसे पहले विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मतदान किया। मध्यप्रदेश विधानसभा के पात्र सभी 230 सदस्यों ने मतदान में भाग लिया।
मतदान आज सुबह 10 बजे से आरंभ हुआ। विधानसभा भवन के समिति कक्ष क्रमांक – 2 को मतदान केंद्र बनाया गया। मतदान आरंभ होने के पहले घंटे तक 60, दूसरे घंटे तक 196 एवं तीसरे घंटे तक 230 विधायकों ने मतदान किया। अंतिम मत विधायक श्री प्रताप ग्रेवाल ने डाला।
इस दौरान मध्यप्रदेश में इस निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री सत्येंद्र सिंह, मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कौल, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद शुक्ला एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। साथ ही राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के प्रतिनिधि के रूप में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से श्री यशपाल सिंह सिसोदिया और श्री शैलेंद्र जैन तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की तरफ से श्री बाला बच्चन एवं श्री पी. सी. शर्मा मौजूद रहे।
राष्ट्रपतीय निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सहायक निर्वाचन अधिकारी और राज्य विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री अवधेश प्रताप सिंह पूरे सुरक्षा इंतजाम के साथ सीलबंद मतपेटी लेकर आज नियमित उड़ान से नई दिल्ली रवाना हुए, जहाँ संसद भवन में 21 जुलाई को मतगणना होगी।