राष्ट्रपतीय निर्वाचन, 2022: 18 जुलाई को कल होगा मतदान

मतदान की प्रक्रिया 18 जुलाई 2022 को प्रातः 10:00 बजे से आरंभ होगी एवं सांय 5:00 बजे संपन्न होगी।

 

भारत के राष्ट्रपतीय निर्वाचन, अधिकारी 2022 के लिए मतदान केंद्र मध्यप्रदेश विधानसभा भवन भोपाल स्थित समिति कक्ष क्रमांक – 2 में बनाया गया है। मतदान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है एवं आवश्यक आनुषंगिक निर्देश जारी किए गए हैं। मतदान की प्रक्रिया 18 जुलाई 2022 को प्रातः 10:00 बजे से आरंभ होगी एवं सांय 5:00 बजे संपन्न होगी।
राष्ट्रपतीय निर्वाचन के दिन विधायकों के मोबाइल फोन,पेन एवं अन्य उपकरण मतदान कक्ष में वर्जित किए गए हैं, जिन्हें सुरक्षित रखे जाने के लिए प्रथक से काउंटर बनाया गया है। मतदान दिवस को विधायकों के साथ आने वाले अन्य व्यक्तियों के प्रवेश को भी वर्जित किया गया है। इसके साथ ही मतदान के दिन मीडिया प्रतिनिधियों के लिए निर्वाचन कार्यालय के सीमित क्षेत्र तक सुविधा अनुसार सीमित संख्या में चित्र एवं वीडियोग्राफी हेतु प्रवेश सुरक्षा मापदंड के अनुसार होगा ।
यदि कोई सदस्य इस अवधि में कोविड-19 से संक्रमित होता है तो सूचना प्राप्त होने पर सदस्य को कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए मतदान की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के पक्ष में मतदान केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग जांच, रैपिड जांच,आर.टी.पी.सी.आर. जांच, ऑक्सीजन स्तर की जांच, मास्क, सुसज्जित एंबुलेंस, आपातकालीन उपकरण एवं सैनिटाइजेशन की व्यवस्था भी की गई है।

 

 

 

 

Exit mobile version