भारत के राष्ट्रपति पद के निर्वाचन के लिए प्रेक्षक नियुक्त

भारत के 16 वें राष्ट्रपति पद के निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यों में वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेक्षक नियुक्त किया है।

 

भारत के 16 वें राष्ट्रपति पद के निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यों में वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेक्षक नियुक्त किया है। प्रेक्षक, मतपेटियों और निर्वाचन सामग्री की सुरक्षा तथा परिवहन के लिए की गयी निर्वाचन व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। साथ ही वे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि निर्वाचन स्वतंत्र एवं निष्पक्ष हो।

भारतीय प्रशासनिक सेवा 1995 बैच के झारखण्ड कैडर के अधिकारी अपर सचिव एवं वित्तीय सलाहकार श्री सतेन्द्र सिंह को मध्यप्रदेश में राष्ट्रपति निर्वाचन के लिए प्रेक्षक बनाया गया है। इनका मोबाईल नं. 9934111171 है। श्री सिंह 16 जुलाई को अपरान्ह 4 बजे दिल्ली से भोपाल पहुँचेंगे एवं 19 जुलाई को अपरान्ह में भोपाल से दिल्ली जायेंगे।

 

 

 

 

Exit mobile version