केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल
“बाय द वे…” पुस्तक का शनिवार 15 जुलाई, पूर्वान्ह 11. 30 बजे भोपाल में विमोचन करेंगे
भोपाल: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल Courtyard by Marriott में शनिवार 15 जुलाई, पूर्वान्ह 11. 30 बजे, एक विशेष समारोह में ” द हितवाद” के पूर्व राज्य संपादक अंशुमान भार्गव के लेखों का संकलन, जो कि “बाय द वे…” शीर्षक से एक पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया गया है, उसका विमोचन करेंगे
पीपुल्स ग्रुप की ट्रस्टी और निदेशक डॉ. मेघा विजयवर्गीय और पीपुल्स ग्रुप के निदेशक श्री मयंक विश्नोई ने पहल की है और अंशुमान भार्गव की स्मृति का सम्मान करने के लिए कॉफी टेबल बुक प्रारूप में “बाय द वे…” पुस्तक का प्रकाशन किया है।
यह पुस्तक, अंशुमान भार्गव को श्रद्धांजलि है, जिनके ऑप-एड और तीखे लेख उनके नियमित कॉलम “बाय द वे…” शीर्षक से छपते थे। शनिवार को लॉन्च हो रही पुस्तक दो दशकों की अवधि में पत्रकारिता के क्षेत्र में अंशुमान के अपार योगदान को दर्शाती है।
22 मई, 1997 को जबलपुर में आए भयानक भूकंप के प्रामाणिक विवरण के माध्यम से अंशुमान ने एक पत्रकार के रूप में अपनी पहचान बनाना शुरू किया। इसके बाद उन्हें इस बात का श्रेय जाता है कि वे वे मध्य भारत में एक अंग्रेजी दैनिक के सबसे कम उम्र के संपादकों में से एक थे। उन्होंने पर्यावरण, वन्य जीवन, कानून व्यवस्था, सुरक्षा और विकास पर विस्तार से लिखा।