देशप्रमुख समाचारराज्‍यसेहत

पोलियो मुक्त बने देश और मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री,शिवराज सिंह चौहान

प्रदेश के एक करोड़ 11 लाख बच्चों को दी जाएगी खुराक
महाशिवरात्रि के मेला स्थलों पर भी बनेंगे ट्रांजिट बूथ
ईंट भट्टों, क्रेशर स्थल और घुमक्कड़ आबादी तक पहुँचेंगे चलित दल
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तीन दिवसीय चरण का शुभारंभ

 

एमपीपोस्ट, 27 फरवरी 2022 ,भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान में “पोलियो रविवार” को, 27, 28 फरवरी और 2 मार्च को प्रदेश के सभी जिलों के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित किए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री निवास में बच्चों को दवा की खुराक पिलाकर किया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अखिल, संजू, दिशा, आराध्य द्विवेदी और सानवी मालवीय सहित 11 बच्चों को दवा पिलाई। मुख्यमंत्री श्री चौहान को नौ वर्षीय बालिका सुश्री प्रियांशी शुक्ला ने धन्यवाद देते हुए एक चित्र पर आटोग्राफ देने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पाँच वर्ष पहले इस बालिका को दवा पिलाई थी।

कोई बच्चा दवा से वंचित न रहे

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार ने अनेक वर्ष निरंतर यह अभियान चलाया है। प्रदेश और देश को पोलियो मुक्त बनाना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह अभियान लगातार चल रहा है। मध्यप्रदेश में गत 15 वर्ष से अभियान सुचारु रूप से संचालित हुआ है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग बधाई का पात्र है। मैं स्वयं इन अभियानों से जुड़ा रहा हूँ। हमारा संकल्प है मध्यप्रदेश भी पोलियो से मुक्त रहेगा, हमारा देश भी रहेगा। इसके लिए अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है। मैं सभी नागरिक भाई-बहनों को निवेदन करना चाहता हूँ कि कोई बच्चा पोलियो डोज से वंचित न रहे। उसकी जिन्दगी सुखी रहेगी। वह रोगों से बचा रहेगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम हर केन्द्र पर पहुँच रही है। हर बच्चे को दो बूँद दवा मिल जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वास्थ्य मंत्री एवं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी।

अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव जनसंपर्क श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सुदाम खाडे़ और एनएचएम की मिशन संचालक श्रीमती प्रियंका दास भी उपस्थित थीं।

मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान एक नजर में

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान में मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बच्चों को पोलियो रोधी दवा की दो बूँद देकर जिस अभियान का शुभारंभ किया है, उसमें 27, 28 फरवरी और 2 मार्च को 0 से 5 वर्ष आयु तक के एक करोड़ 11 लाख बच्चों को “दो बूंद जिंदगी की खुराक” दी जाएगी। अभियान के पहले दिन पोलियो रविवार के लिए 83 हजार 261 बूथ, 4,252 ट्रांजिट बूथ, 12 हजार 996 हाई रिस्क एरिया एवं माईग्रेटरी बूथ बनाए गए हैं। इनमें एक लाख 67 हजार 635 वैक्सीनेटर्स बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएँगे।

प्रदेश में महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए अनेक मेला स्थलों पर भी पोलियो दवा पिलाने के लिए ट्रांजिट बूथ स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की चलित टीम ईंट भट्टों, क्रेशरों, झुग्गी बस्तियों और घुमक्कड़ आबादी तक पहुँच कर पात्र बच्चों को खुराक पिलायेगी। सभी शासकीय संस्थाओं, आँगनवाड़ी केन्द्रों, एअर पोर्ट, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड जैसी जगहों पर मोबाइल टीम सक्रिय रहेगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button