पीएम आवास योजना सहरिया स्पेशल प्रोजेक्ट 12 मार्च से होगा शुरू
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुभारंभ करेंगे, कराहल श्योपुर में होगा आयोजन.
एमपीपोस्ट, 11 मार्च 2022 ,भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 12 मार्च को श्योपुर जिले की कराहल तहसील में दोपहर 12.30 बजे पीएम आवास योजना में “सहरिया स्पेशल प्रोजेक्ट” का शुभारंभ करेंगे। केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान कार्यक्रम में लगभग 11 करोड़ रूपये के विकास कार्यो का लोकार्पण और 138 करोड़ रूपये के विकास कार्यो का भूमि-पूजन भी करेंगे।
सहरिया स्पेशल प्रोजेक्ट में 19 हजार 166 हितग्राहियों को 260 करोड़ रूपये का लाभ दिया जायेगा। श्योपुर जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में सामाजिक, आर्थिक जाति जनगणना सर्वे 2011 की सूची में दर्ज कुल पात्र हितग्राहियों में से अभी तक 22 हजार 333 हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किये गये हैं। इनमें 7 हजार 956 सहरिया जनजाति के परिवार हैं। सर्वे में छूटे हुए 19 हजार 166 सहरिया जनजाति के परिवारों को सूचीबद्ध कर उन्हें आवास प्लस एप पर दर्ज किया जाकर योजना का लाभ दिया जा रहा है। इनमें विजयपुर तहसील के 4 हजार 223, कराहल तहसील के 11 हजार 380 एवं श्योपुर तहसील के 3 हजार 563 हितग्राही हैं।
इस प्रोजेक्ट के सहरिया परिवारों का रोजमर्रा का जीवन सुगमता से चल सकेगा एवं स्थाई निवास बन जाने से पलायन की समस्या भी समाप्त होगी।