प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना को नियंत्रित करने के लिए किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता और गृहमंत्री श्रीअमित शाह की उपस्थिति में कोरोना के नियंत्रण को लेकर आयोजित समस्त राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा भाग लेते हुए प्रदेश की स्थिति की जानकारी दी।
एमपीपोस्ट,08 अप्रैल 2021,भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता और गृहमंत्री श्रीअमित शाह की उपस्थिति में कोरोना के नियंत्रण को लेकर आयोजित समस्त राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा भाग लेते हुए प्रदेश की स्थिति की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रदेश में कोरोना की ट्रेनिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट, टीकाकरण और टेंडेंसी बदलने का कार्य किया जा रहा है।
दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चलाया जा रहा है। भारत में 31 लाख डोज़ प्रतिदिन लगाए जा रहे हैं।
मध्यप्रदेश में आज 4324 प्रकरण आए हैं, एक्टिव प्रकरण 26 हज़ार से अधिक हैं। जिनमें से 62% होम आइसोलेशन में हैं।
प्रदेश में जनता को जागरूक करने के लिए “मेरा मास्क मेरी सुरक्षा”, “स्वास्थ्य आग्रह” जेसे अभियान चलाए जा रहे हैं। कोरोना वालंटियर्स बनाए जा रहे हैं।
प्रकरणों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पतालों में 50 हज़ार बिस्तर किए जा रहे हैं। साथ ही ऑक्सिजन की सप्लाई बढ़ाई जा रही है।
प्रत्येक जिले में कोविड केअर सेन्टर बनाए गए हैं।