प्रधानमंत्री श्री मोदी 31 मई मध्यप्रदेश के हितग्राहियों से संवाद करेंगे

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को हितलाभ वितरण कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होकर मध्यप्रदेश के हितग्राहियों से संवाद करेंगे।

 

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 31 मई को हितलाभ वितरण कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होकर मध्यप्रदेश के हितग्राहियों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मंत्रालय में बैठक में इस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री श्री मोदी 31 मई को पूर्वान्ह 11 बजे शिमला में हो रहे कार्यक्रम से मध्यप्रदेश के हितग्राहियों से जुड़ेंगे और संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि की राशि का वितरण हितग्राहियों को किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान भी हितग्राहियों को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जिन हितग्राहियों से संवाद करेंगे, उनके चयन के कार्य को अंतिम रूप दिया जाए। विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को प्राप्त लाभ का विवरण भी संकलित किया जाए। कार्यक्रम से आमजन को जोड़ने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ की जाये। कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा को शीघ्र ही अंतिम रूप दिया जाए।

 

 

 

 

Exit mobile version