प्रधानमंत्री जन-औषधि केंद्रों पर who विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के अनुरूप उपलब्ध हैं दवाइयाँ

 

ब्रांडेड दवाओं से 90 प्रतिशत तक सस्ती और गुणवत्तापूर्ण हैं जेनेरिक दवाएँ : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी
जन-औषधि दिवस पर प्रधानमंत्री श्री मोदी का उद्बोधन सुना

 

एमपीपोस्ट, 07 मार्च 2022 ,भोपाल। मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जन-औषधि केन्द्रों के रूप में कमजोर और गरीब नागरिकों के लिये जीवन-रक्षक सौगात मिली है। जन-औषधि केन्द्र पर उपलब्ध दवाइयाँ विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के अनुरूप और उत्तम गुणवत्ता की होती है। साथ ही दवाइयाँ बाजार में मिलने वाली ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती होती हैं। उन्होंने कहा कि गरीब और कमजोर वर्ग महँगी दवाइयों से परेशान नहीं हो, उन्हें सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयाँ उपलब्ध कराने के लिये प्रधानमंत्री जन-औषधि केन्द्र योजना संचालित हो रही है।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी आज बीमाकुंज कोलार स्थित प्रधानमंत्री जन-औषधि केन्द्र पर आयोजित जन-औषधि दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन-औषधि दिवस पर दिये संबोधन के प्रसारण को भी सुना।

Exit mobile version