
MPPOST BREAKING
एमपीपोस्ट, भोपाल : मार्च 11, 2025, । प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए मध्यप्रदेश के शॉर्टलिस्ट हुए धार जिले के कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, विदिशा जिले के कलेक्टर रोशन कुमार सिंह और बालाघाट जिले के कलेक्टर मृणाल मीणा ने प्रेजेंटेशन दिए।
एमपीपोस्ट को मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार तीनों जिलों के कलेक्टरों ने 11 प्राथमिकता वाले क्षेत्र कार्यक्रमों जिलों का समग्र विकास श्रेणी के तहत प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव, पुनीत यादव की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 के लिए अपना -अपना प्रस्तुतिकरण हाल ही में दे दिया है।
प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार ने लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए देश भर में सिविल सेवकों द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों को मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिए 2006 से यह योजना प्रारंभ की है । वर्ष 2024 के लिए,
लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कारों की योजना का उद्देश्य 16 पुरस्कारों के माध्यम से तीन श्रेणियों के अंतर्गत सिविल सेवकों के योगदान को मान्यता देना है।
जिलों का समग्र विकास श्रेणी के लिए प्रथम चरण की स्क्रीनिंग समिति ने पीएम पुरस्कार 2024 के लिए प्रेजेंटेशन देखने के बाद दूसरे चरण के लिए नामांकन को अंतिम रूप दिया। अब लाभार्थी से कॉल सेंटर के माध्यम से फीडबैक लिया जायेगा साथ ही स्पॉट विजिट भी किया जायेगा।
श्रेणी 1: जिलों का समग्र विकास : हर घर जल योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी),मिशन इंद्रधनुष,प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY), पीएम स्वनिधि,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, किसानों, पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना,पी.एम.विश्वकर्मा,सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0,पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना। कुल 11 प्राथमिकता क्षेत्र कार्यक्रमों के तहत जिलों का समग्र विकास । इस श्रेणी के तहत 5 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
श्रेणी 2: आकांक्षात्मक ब्लॉक कार्यक्रम। इस श्रेणी के अंतर्गत 5 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
श्रेणी 3: केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों , राज्यों, जिलों के लिए नवाचार । इस श्रेणी के अंतर्गत 6 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे ।
पीएम पुरस्कार पोर्टल पर 1588 नामांकन प्राप्त हुए। जिलों का समग्र विकास- 437, एस्पिरेशनल ब्लॉक कार्यक्रम- 426,नवाचार- 725
पुरस्कारों के प्रयोजनों के लिए आवेदनों के मूल्यांकन में (1) अतिरिक्त सचिवों की अध्यक्षता वाली स्क्रीनिंग समिति द्वारा जिलों,संगठनों की शॉर्टलिस्टिंग, (2) सचिव, डीएआरपीजी की अध्यक्षता वाली विशेषज्ञ समिति द्वारा मूल्यांकन और (3) कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली अधिकार प्राप्त समिति द्वारा पुरस्कारों के लिए अंतिम सिफारिश शामिल होगी। पुरस्कारों के लिए अधिकार प्राप्त समिति की सिफारिशों पर प्रधानमंत्री की मंजूरी ली जाएगी।
ये पुरस्कार 21 अप्रैल, 2025 को सिविल सेवा दिवस, 2025 के अवसर पर विज्ञान भवन, नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदान किए जाएंगे ।
प्रधानमंत्री पुरस्कार, 2024 के अंतर्गत ट्रॉफी, स्क्रॉल और पुरस्कृत जिले,संगठन को 20 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जिसका उपयोग परियोजना,कार्यक्रम के कार्यान्वयन या लोक कल्याण के किसी भी क्षेत्र में संसाधनों की कमी को पूरा करने के लिए किया जाएगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में, वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार की संपूर्ण अवधारणा और प्रारूप में क्रांतिकारी बदलाव आया है। इस योजना का उद्देश्य रचनात्मक प्रतिस्पर्धा, नवाचार, प्रतिकृति और सर्वोत्तम प्रथाओं के संस्थागतकरण को प्रोत्साहित करना है। इस दृष्टिकोण के अंतर्गत, केवल मात्रात्मक लक्ष्यों की प्राप्ति के बजाय सुशासन, गुणात्मक उपलब्धि और लास्ट माइल कनेक्टिविटी पर जोर दिया जाएगा। इस वर्ष भी, समग्र विकास श्रेणी के अंतर्गत, पुरस्कार योजना लक्षित व्यक्तिगत लाभार्थियों और संतृप्ति दृष्टिकोण के साथ कार्यान्वयन के माध्यम से जिला कलेक्टर के प्रदर्शन को मान्यता देती है। इस फोकस के साथ, पुरस्कारों के लिए आवेदनों का मूल्यांकन तीन मापदंडों, सुशासन, गुणात्मक और मात्रात्मक पर किया जा रहा है।