राष्ट्रीय पिट्टू चैम्पियनशिप शुरू

 

स्वदेशी खेल रिश्तों में घोलते हैं मिठास – गृह मंत्री डॉ. मिश्रा
द्वितीय सीनियर राष्ट्रीय पिट्टू चैम्पियनशिप का किया शुभारंभ

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने स्वदेशी खेलों को प्रोत्साहित करने के लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि परम्परागत खेलों से आपसी रिश्तों में मिठास बढ़ती है। डॉ. मिश्रा पिट्टू (सितोलिया) फेडरेशन ऑफ इण्डिया द्वारा आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का शुभारंभ तात्या टोपे स्टेडियम भोपाल में कर रहे थे। उन्होंने परम्परागत खेल पिट्टू को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिये फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाश विजयवर्गीय को धन्यवाद दिया।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि हमारे परम्परागत खेल शरीर सौष्ठव के साथ ही मनोबल को भी सशक्त करने में अतुलनीय भूमिका निभाते हैं। किन्हीं कारणों से पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित खेलों में हमारे अपने स्वदेशी खेल पिछड़ गये है। आज प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रोत्साहन से हमारे पारम्परिक खेलों को पुन: स्थान प्राप्त हो रहा है। अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में भी हमारे खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।

भोपाल में 28 से 30 मार्च तक चलने वाली इस प्रतिस्पर्धा में देश की 22 टीम सहभागिता कर रही हैं। सीनियर वाइस प्रेसीडेंट श्री दीपक जोशी, बीडीसीए के प्रेसीडेंट श्री ध्रुव नारायण सिंह सहित फेडरेशन सदस्य उपस्थित थे।

Exit mobile version