मध्यप्रदेश के ग्वालियर, सागर, जबलपुर, सतना और विदिशा जिला अस्पताल को 14 पीजी डिप्लोमा सीटस की मान्यता

 

एमपीपोस्ट, 22 मार्च 2022 ,भोपाल। नेशनल बोर्ड ऑफ एक्जामिनेशन द्वारा ग्वालियर, सागर, जबलपुर, सतना और विदिशा जिला अस्पताल को विभिन्न विषय में 14 पी. जी. डिप्लोमा सीटस की मान्यता दी गई है।

स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने बताया कि एन. बी. ई. ने ग्वालियर जिला अस्पताल में डीजीओ की दो सीट, सागर जिला अस्पताल में फेमिली मेडीसिन, ऑप्थेलमालॉजी और पीडियाट्रिक्स, में दो- दो सीट्स की मान्यता दी गई है। जबलपुर जिला अस्पताल में पीडियाट्रिक्स और ऑप्थेलमालॉजी की एक-एक सीट, सतना जिला अस्पताल में डीजीओ की 2 सीट और विदिशा जिला अस्पताल में डीजीओ की 2 सीटस की मान्यता दी गई है। एनबीई के द्वारा प्रदेश के 5 जिला अस्पताल को 14 पीजी डिप्लोमा सीट्स का एक्रीडिएशन दिसम्बर 2026 तक के लिए किया गया है।

Exit mobile version