देशप्रमुख समाचारराज्‍य

पेसा एक्ट नियमों को शीघ्र अंतिम स्वरूप दिया जाए

मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा

Story Highlights
  •  राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने दो सत्र में चार विभाग के अधिकारियों के साथ की चर्चा

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने दो सत्र में चार विभाग के अधिकारियों के साथ की चर्चा

 

मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि पेसा एक्ट नियमों को शीघ्र ही अंतिम स्वरूप दिया जाए। उन्होंने समय-सीमा तय कर कार्य को पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।

राज्यपाल श्री पटेल पेसा एक्ट के प्रावधानों पर जनजातीय प्रकोष्ठ राजभवन और संबंधित चार विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों साथ चर्चा कर रहे थे। बैठक दो सत्र में हुई। प्रथम-सत्र में सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण और गृह विभाग एवं दूसरे सत्र में पंचायत एवं ग्रामीण विकास और विधि- विधायी कार्य विभाग से संबंधित प्रावधानों पर विचार-विमर्श किया गया।

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि पेसा एक्ट का धरातल पर अमल ही समावेशी समाज निर्माण प्रयासों का आधार है। उन्होंने कहा कि जब जागें, तब सवेरा के भाव से कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए। सबके विश्वास, साथ और प्रयास सफलता का आधार है।

बैठक के दोनों सत्र में जनजातीय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री दीपक खांडेकर, राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री डी.पी. आहूजा, जनजातीय प्रकोष्ठ के सदस्य सचिव श्री बी.एस. जामोद, सदस्यगण, प्रथम-सत्र में प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण श्री प्रतीक हजेला, गृह सचिव श्री गौरव राजपूत, द्वितीय-सत्र में प्रमुख सचिव विधि-विधायी कार्य श्री बी.के. द्विवेदी, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री उमाकांत उमराव, संचालक पंचायत श्री आलोक सिंह एवं अन्य अधिकारी शामिल हुए।

 

 

 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button