देशप्रमुख समाचारराज्‍य

प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट के प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन को इंदौर के हर वर्ग तथा नागरिकों की सक्रिय एवं व्यापक भागीदारी से बनाया जायेगा अविस्मरणीय

संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुये तैयारियों की समीक्षा की

Story Highlights
  • प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट महत्वपूर्ण एवं गौरवमयी आयोजन है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि इस प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन में इंदौर के हर वर्ग तथा नागरिकों की सक्रिय एवं व्यापक भागीदारी हो। इस आयोजन को सबके सहयोग से अविस्मरणीय बनाया जाये। यह बात संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज यहां कलेक्टर कार्यालय में उक्त सम्मेलन के लिये की जा रही तैयारियों की समीक्षा के लिये सम्पन्न हुई बैठक में कही। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुये उन्हें गंभीरता से समय-सीमा में करने के निर्देश भी दिये।

 

प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्वेस्टर्स समिट महत्वपूर्ण एवं गौरवमयी आयोजन है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि इस प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन में इंदौर के हर वर्ग तथा नागरिकों की सक्रिय एवं व्यापक भागीदारी हो। इस आयोजन को सबके सहयोग से अविस्मरणीय बनाया जाये। यह बात संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज यहां कलेक्टर कार्यालय में उक्त सम्मेलन के लिये की जा रही तैयारियों की समीक्षा के लिये सम्पन्न हुई बैठक में कही। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को दायित्व सौंपते हुये उन्हें गंभीरता से समय-सीमा में करने के निर्देश भी दिये।

बैठक में कलेक्टर श्री इलैया राजा टी, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने बताया कि जनवरी माह में आयोजित होने वाले उक्त कार्यक्रम के लिये विभागीय अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गये है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय से सौंपे गये कार्यों को कुशलता के साथ पूरा करें। वे अपनी उप समितियों का गठन भी कर लेवें। बैठक में बताया गया कि यह सम्मेलन 8 जनवरी से 10 जनवरी ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर आयोजित होगा। इस सम्मेलन में राष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री जी सहित देश-विदेश की अनेक विभूतियां तथा गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। बैठक में बताया गया कि इंदौर को सजाया-सवारा जायेगा। अतिथियों का स्वागत इंदौर की परम्परा के अनुरूप भव्यता के साथ किया जायेगा। एयरपोर्ट पर अतिथियों के स्वागत सत्कार की विशेष व्यवस्था रहेगी। एयरपोर्ट पर वीआईपी तथा यात्रियों के लिये आने-जाने की अलग-अलग व्यवस्थाएं रहेंगी। आयोजन स्थल तक के मार्ग को विशेष रूप से सुसज्जित किया जायेगा। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। शहर के बजारों, व्यवसायिक इमारतों, मॉल पर विशेष सजावट की जायेगी। अतिथियों को इंदौर सहित आस-पास के धार्मिक तथा एतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। अतिथियों को इंदौर के छप्पन दुकान तथा सराफा बाजार की विशेष सैर कराई जायेगी।
संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने कहा कि एक ऐसा हेल्थ मुवमेंट प्लांट बनाया जाये, जिससे की किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में प्रभावित को मात्र दो मीनिट में सहायता मिल सकें एवं उन्हें समय पर निर्धारित अस्पताल पहुंचाया जा सकें। इसके लिये उन्होंने होटलों के प्रबंधकों और स्वास्थ्य विभाग अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं की माकड्रील करने के निर्देश भी दिये।
बैठक में कलेक्टर श्री इलैया राजा टी ने कहा कि आयोजन के दौरान फायर एवं इलेक्ट्रिक सेफ्टी पर विशेष ध्यान दिया जाये। इसके लिये स्थलों का मौका मुआयना कर अपनी रिपार्ट भी तैयार कर ली जाये। नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने आयोजन से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button