टेक्नोलॉजीदेशप्रमुख समाचारमध्यप्रदेशराज्‍य

Pass port -पासपोर्ट कार्यालय,मंदसौर का उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा एवं सांसद श्री गुप्ता ने भारंभ किया

मंदसौर जिले को बहुत बड़ी उपलब्धि मिली- उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा

 

उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा एवं सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा मंदसौर के नये कलेक्टर कार्यालय में पासपोर्ट कार्यालय का शुभारंभ किया। उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि आज हम सभी के लिए खुशी का क्षण है। मध्यप्रदेश में सबसे पहली बार 1978 में भोपाल में पासपोर्ट कार्यालय का शुभारंभ हुआ था। मंदसौर में पासपोर्ट कार्यालय का शुभारंभ आज की यह सबसे बड़ी उपलब्धि है। आने वाले समय में हर लोकसभा क्षेत्र में इस तरह के एक-एक पासपोर्ट कार्यालय शुरू होंगे। अब पासपोर्ट बनाने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। सीधे मंदसौर से ही पासपोर्ट बन जाया करेगा। प्रधानमंत्री ने जनता की तकलीफों को दूर करने का काम किया है। उन्हीं का परिणाम है कि आज मंदसौर जिले में पासपोर्ट कार्यालय शुरू हुआ। 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है और विश्व में नंबर वन पर लाना है। इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत हैं।

सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा कहा गया कि पासपोर्ट कार्यालय के पीछे रोजगार के असीम अवसर छुपे हुए हैं। भारत सरकार ने विगत 10 वर्षों में पासपोर्ट बनाने की प्रक्रियाओं को और आसान किया है। आने वाले समय में नीमच में भी पासपोर्ट कार्यालय शुरू हो इसके लिए प्रयास किया जा रहे हैं। आज भारत में सेवा को छोड़ बिजनेस के क्षेत्र की तरफ रुझान बड़ा है। भारत में पैक्स समिति अभी बहुत अच्छे से काम कर रही है। सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं को लखपति दीदी बनाना है। इस क्षेत्र में प्रधानमंत्री लगातार प्रयास कर रहे हैं। पोस्ट ऑफिस बैंकिंग क्षेत्र का आधार बन चुके हैं। मंदसौर जिले के लिए अगर एमओयू साइन होता है तो 10 से 15 हजार बच्चों को वैश्विक रोजगार प्राप्त होगा। इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, विधायक श्री चंद्रर सिंह सिसोदिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा और क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी श्री शीतांशु चौरसिया उपस्थित थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button