मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री,शिवराज सिंह चौहान का नागरिकों से आव्हान
रामनवमी पर ओरछा में दीप जलाने का
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रामराजा की नगरी ओरछा (जिला निवाड़ी) को 10 अप्रैल, रामनवमी पर दीपों से जगमगाने के लिए नागरिकों से भागीदारी का आव्हान किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भगवान श्री रामराजा जी के दरबार में उपस्थित होकर प्राकट्य पर्व पर दीप प्रज्ज्वलित करने के लिए नागरिक बंधु आमंत्रित हैं। ओरछा में रामनवमी पर जन-उत्साह का प्रदर्शन हो रहा है। इसके पहले उज्जैन में नागरिकों ने एक मार्च को महाशिवरात्रि के अवसर पर स्वत: स्फूर्त भावना से क्षिप्रा के घाटों और घर-घर में दीप जलाकर कीर्तिमान बना दिया था।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के नागरिक जिस भी कार्य में भागीदारी करते हैं, उसके बेहतर परिणाम सामने आते हैं। विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की बात हो या कोरोना महामारी से बचाव और उसका सामना कर जन-समुदाय को सुरक्षित कराने का प्रश्न हो, मध्यप्रदेश की जनता ने दृढ़ संकल्प से सफलताएँ प्राप्त की हैं। इसी तरह पर्वों और त्यौहारों में आमजन की भागीदारी जन-उत्साह और जन-उमंग का उदाहरण है।