मध्यप्रदेश को मिली दावोस में मिली बड़ी सफलताएं, 4125 करोड़ रु का प्रारंभिक निवेश
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की सालाना बैठक में शामिल होने के कारण उनकी इस यात्रा को सफलता के रूप में भी देखा जा सकता है।
मध्य प्रदेश ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की सालाना बैठक में शीर्ष निवेशकों के साथ पर चर्चा के शुरुआती दौर में ही बड़ी सफलता हासिल करते हुए 4125 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित कर लिया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की सालाना बैठक में शामिल होने के कारण उनकी इस यात्रा को सफलता के रूप में भी देखा जा सकता है।
मंडीदीप में स्थित दावत फूड कंपनी लिमिटेड को सऊदी सरकार की कंपनी सऊदी अरब एग्रीकल्चर एंड लाइवस्टॉक इन्वेस्टमेंट कंपनी से 125 करोड़ रुपये का सीधा विदेशी निवेश मिला है। इसके अलावा कुल 650 मेगावाट क्षमता की दो केंद्रीय पवन परियोजनाएं भी अनुमोदित हो गई हैं। प्रत्येक परियोजना 325 मेगावाट क्षमता की है। सॉफ्ट बैंक एनर्जी (जापान) द्वारा और एक्टिस (इंग्लैंड) द्वारा क्रियान्वित की जायेगी। इसमें कुल 4000 रुपये का निवेश होगा। प्रारंभिक सफलता से साबित हो गया है कि निवेशक समुदाय ने मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व में भरोसा किया है।
विश्वास के इसी वातावरण के चलते अब परिणाम मिलना शुरू हो गये हैं। इससे पहले 220 करोड़ रुपये की लागत से एक वर्ल्ड क्लास 27-होल गोल्फ कोर्स सह रिसॉर्ट और होटल का निर्माण प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सांची के पास निनोद गाँव में होने जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने हाल ही में वेस्ले समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री डोरियन मूलन को लैटर आफ अवार्ड सौंपा था।