भारत के लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मध्यप्रदेश के सर्वश्रेष्ठ मंत्री,विधायक और संसदीय पत्रकारिता पुरस्कार 9 मार्च को भोपाल में देंगे
लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला एक 9 मार्च को भोपाल पहुंच रहे हैं,लोकसभा अध्यक्ष मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसरोवर सभागार में राज्य विधानसभा की ओर से संसदीय पुरस्कार 2021, वितरण समारोह में भाग लेंगे
एमपीपोस्ट, 0 8 मार्च 2022 ,भोपाल। लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला एक दिवसीय दौरे पर बुधवार 9 मार्च 2022 को भोपाल पहुंच रहे हैं। श्री बिरला मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसरोवर सभागार में राज्य विधानसभा की ओर से संसदीय पुरस्कार 2021, वितरण समारोह में भाग लेंगे।
इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम, मध्यप्रदेश विधानसभा में सदन के नेता और के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, मध्यप्रदेश विधानसभा में मुख्यविपक्षीदल कांग्रेस पार्टी के नेता प्रतिपक्ष श्री कमलनाथ, गृह एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, पुरस्कार समिति के सभापति एवं विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा, लोकसभा के महासचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री ए पी सिंह, मंत्रिमंडल के सदस्य और सभी विधायकगण उपस्थित रहेंगे।
संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कारों का आयोजन में सर्वश्रेष्ठ मंत्री, सर्वश्रेष्ठ विधायकऔर संसदीय पत्रकारिता से जुड़े प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों सहित विधान सभा सचिवालय के सर्वश्रेष्ठ अधिकारी और कर्मचारी का सम्मान होगा। पुरस्कारों को पुनः प्रारंभ करने में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम की मुख्य भूमिका रही है इसके पूर्व 2008 में उत्कृष्टता पुरस्कार वितरित हुए थे।
कार्यक्रम के उपरांत लोकसभा अध्यक्ष एवं समस्त मंत्रिमंडल तथा विधानसभा सदस्यों के साथ सामूहिक छायाचित्र का आयोजन रखा गया है। तत्पश्चात लोकसभा अध्यक्ष, मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम के निवास स्थान विशेष जाकर स्वल्पाहार करेंगे।