देशप्रमुख समाचारराज्य
मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग की विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति में इस वर्ष 22 करोड़ का प्रावधान
मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति में इस वर्ष 22 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। यह योजना पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिये विदेश में भी शिक्षा के पर्याप्त अवसर सुनिश्चित करने के लिये संचालित की जा रही है। मुख्य रूप से अमेरिका, इंग्लैंड सहित अन्य यूरोपीय देशों के विश्वविद्यालय में अध्ययन के लिये विद्यार्थियों को मदद दी जा रही है।
पिछड़ा वर्ग के चयनित विद्यार्थियों को विदेशों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों, पीएचडी एवं अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययन करने के लिये विभाग द्वारा आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। योजना में प्रतिवर्ष पिछड़ा वर्ग के 50 विद्यार्थी को विदेश में अध्ययन के लिये अवसर दिये जाते हैं। विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 में करीब 8 करोड़ रूपये की राशि फीस प्रतिपूर्ति के रूप में व्यय की गई।