6, 7 एवं 8 अक्टूबर को एमपी के मुरैना जिले का गौरव दिवस मनाया जायेगा

केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री,नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा

 

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में जरूरतमंदों की सेवा करने का बेहतर मौका- केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर
पात्र व्यक्ति को लाभ दिलाना अधिकारियों की जिम्मेदारी : प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह

केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिवस 17 सितंबर से प्रारंभ किया गया “मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान” जरूरतमंदों को लाभान्वित कर, उनकी सेवा करने का बेहतर मौका है। जन-प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर पात्र लोगों को सरकार की कल्याणकारी नीतियों से लाभान्वित करें। यह अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा।

प्रदेश के उद्यानिकी प्र-संस्करण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में जन-प्रतिनिधि रूचि लेकर ग्राम पंचायतों में जाकर लोगों की सूची तैयार कर उन्हें योजनाओं का लाभ दिलायें। अगर कोई पात्र व्यक्ति योजना से वंचित रहता है तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी।

केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर और मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह रविवार को जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। केन्द्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं में पर्याप्त फण्ड उपलब्ध है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की पहली किश्त जारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि देश में साढ़े 14 करोड़ किसान हैं। प्रधानमंत्री किसान निधि से जोड़ने सरकार किसानों के शुद्ध डाटा एकत्रित करने के लिये प्रयास कर रही है, जिससे कोई भी किसान इस योजना से वंचित न रहे। उन्होंने आवासहीन लोगों को पूरी पारदर्शिता के साथ आवास उपलब्ध कराने पर जोर दिया और जन-प्रतिनिधियों से कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में पात्र लोगों को लाभान्वित करने के लिये सेचुरेशन करते हुये लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करें।

अमृत सरोवरों के निर्माण की प्रशंसा

आजादी महोत्सव में 15 अगस्त से पूर्व दो माह में जिले में 120 अमृत सरोवर निर्माण का प्रिजेंटेशन देख कर सभी जन-प्रतिनिधियों ने प्रशंसा की। बताया गया कि अमृत सरोवरों के नाम शहीदों के नाम पर रखे गये हैं। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि जिले में 130 निर्मित हो रहे अन्य तालाबों के नाम सेना के शहीदों के नाम पर रखें।

लंपी स्किन डिसीज को रोकने के लिये नया टीका प्रोसेस में

केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने पशुओं में फैल रही लंपी स्किन डिसीज बीमारी की समीक्षा करते हुये कहा कि पशुओं को लंपी बीमारी से बचाने के लिये नया टीका प्रोटोकॉल प्रोसेस में है। एक सप्ताह में यह टीका आ जायेगा।

मुरैना गौरव दिवस मनाएँ भव्यता के साथ

केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने 6, 7 एवं 8 अक्टूबर को मनाये जाने वाले मुरैना जिले के गौरव दिवस को पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाने के निर्देश दिये हैं।

Exit mobile version