राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश का पुरुष नसबंदी से जुड़ा आदेश निरस्त

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश का पुरुष नसबंदी से जुड़ा आदेश निरस्त

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़े बहु उददेशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ द्वारा लक्ष्य पूरे नहीं होने पर वेतन रोकना और सेवानिवृत्त करने के आशय का आदेश तत्काल निरस्त करने के निर्देश दे दिए गए हैं। आदेश निरस्त हो गए हैं। मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश कमलनाथ के ध्यान में जैसे ही विषय लाया गया उसके कुछ ही देर बाद वर्ष 2019 – 2020 में पुरुष नसबंदी की असंतोषजनक प्रगति को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश का 11 फरवरी 2020 का आदेश निरस्त कर दिया गया है।
इससे उपजे विवाद के सरकार के संज्ञान में आते ही कार्यवाई की जा रही है। जनहित और कर्मचारी हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह आदेश निरस्त करने को कहा गया है था । वर्ष 2019 – 2020 में पुरुष नसबंदी की असंतोषजनक प्रगति को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश द्वारा 11 फरवरी 2020 को उक्त निर्देश जारी किए थे। संबंधितों को इस बारे में सूचना पहले ही दे दी गई हैं। अब आदेश जारी हो गए हैं एम पी पोस्ट ने ऐसी खबर ब्रेक की थी अनुसार आदेश होने वाले हैं।

Exit mobile version