एमपी के 19 नगरीय निकायों में मतगणना पूर्ण, परिणाम घोषित
मध्यप्रदेश के राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 19 नगरीय निकायों में मतगणना पूर्ण
मध्यप्रदेश के राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 19 नगरीय निकायों में मतगणना पूर्ण कर ली गई है। पार्षदों के परिणाम भी जारी कर दिये गये हैं। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि 19 नगरीय निकायों में कुल वार्डों की संख्या 343 थी। इनमें से 183 वार्डों में भारतीय जनता पार्टी और 143 वार्डों में इंडियन नेशनल कांग्रेस के पार्षद विजयी घोषित हुए हैं। निकायवार घोषित पारिणाम निम्नानुसार हैं:-
जिले का नाम
नगरीय निकाय नाम
वार्डों की संख्या
भाजपा
कांग्रेस
अन्य
गुना
नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर
24
8
16
0
अनूपपुर
नगर परिषद जैतहरी
15
7
6
2
खंडवा
नगर परिषद ओंकारेश्वर
15
9
6
0
बड़वानी
नगर परिषद खेतिया
15
10
4
1
नगर परिषद पानसेमल
15
10
3
2
नगर परिषद पलसूद
15
4
7
4
नगर परिषद राजपुर
15
11
4
0
नगर परिषद अंजड़
15
11
2
2
नगर पालिका परिषद बड़वानी
24
14
10
0
नगर पालिका परिषद सेंधवा
24
19
5
0
धार
नगर पालिका परिषद धार
30
18
9
3
नगर पालिका परिषद पीथमपुर
31
13
17
1
नगर पालिका परिषद मनावर
15
9
6
0
नगर परिषद धरमपुरी
15
5
9
1
नगर परिषद धामनोद
15
6
9
0
नगर परिषद कुक्षी
15
7
8
0
नगर परिषद डही
15
10
4
1
नगर परिषद राजगढ़
15
6
9
0
नगर परिषद सरदारपुर
15
6
9
0