देशप्रमुख समाचारराज्‍य

केंद्रीय सड़क मंत्री श्री गडकरी और मुख्यमंत्री श्री चौहान 15 सितंबर को ग्वालियर में 1128 करोड रुपए की 7 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास,लोकार्पण करेंगे

कार्यक्रम केंद्रीय दिव्यांगजन खेल परिसर, ट्रिपल आईटीएम कॉलेज के सामने, ग्वालियर में आयोजित किया गया है।

Story Highlights
  • केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं केंद्रीय नागरिक विमानन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 15 सितंबर को ग्वालियर में 1128 करोड रुपए लागत की 222 किलोमीटर लंबी 07 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास/ लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम केंद्रीय दिव्यांगजन खेल परिसर, ट्रिपल आईटीएम कॉलेज के सामने, ग्वालियर में आयोजित किया गया है।

 

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं केंद्रीय नागरिक विमानन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 15 सितंबर को ग्वालियर में 1128 करोड रुपए लागत की 222 किलोमीटर लंबी 07 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास/ लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम केंद्रीय दिव्यांगजन खेल परिसर, ट्रिपल आईटीएम कॉलेज के सामने, ग्वालियर में आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम में मेघोनाबाड़ा, कोलारस, जिला शिवपुरी से अमरोद, मुंगावली, जिला अशोकनगर तक सड़क निर्माण कार्य और ग्वालियर शहर में आगरा लूप से शताब्दीपुरम मार्ग पर आरओबी निर्माण कार्य का लोकार्पण किया जाएगा। इसी प्रकार ग्वालियर शहर में स्वर्ण रेखा नदी पर ट्रिपल आईटीएम कॉलेज से महारानी लक्ष्मी बाई प्रतिमा तक फोरलेन एलिवेटेड सड़क मार्ग निर्माण, कुरवाई मुंगावली चंदेरी खंड पर टू लेन पेव्ड शोल्डर निर्माण कार्य, गुना बाईपास, लहार बाईपास दबोह बाईपास और भांडेर बाईपास पर टू लेन पेव्ड शोल्डर निर्माण कार्य, चिन्नोर करहिया एवं करहिया भितरवार के बीच सड़क निर्माण कार्य और डबरा-पिछोर रोड से कटारे बाबा की समाधि _बडेरा के बीच सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button