टेक्नोलॉजीप्रमुख समाचारराज्‍य

नागरिकों को फ्री इंटरनेट का तोहफा,एमपी के सीएम कमलनाथ भोपाल से करेंगे शुरूआत

 

@OfficeOfKNath

मध्य प्रदेश के नागरिकों को नए साल में फ्री इंटरनेट सुविधा का तोहफा मिलने जा रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल से इसकी शुरुआत कर सकते है। कमल नाथ हर क्षेत्र में नागरिकों के कल्याण की दिशा में नए नए कदम उठा रहे है। फ्री इंटरनेट की सुविधा एक और बड़ा कदम होगा।
एमपीपोस्ट को मिली जानकारी के अनुसार भोपाल शहर में स्मार्ट सिटी भोपाल और टेलीकॉम कंपनी भारती इंफ्राटेल लिमिटेड के बीच एक करार हुआ है। जिसके तहत भोपाल में स्मार्ट पोल लगाये गये हैं। प्रथम चरण में 149 स्मार्ट पोल के माध्यम से भोपाल शहर के लोगों को और भोपाल शहर में कहीं से भी आने वाले नागरिक को नि:शुल्क इंटरनेट की सुविधा कमलनाथ सरकार देने जा रही है।

भारती इंफ्राटेल लिमिटेड ने 690 करोड़ की लागत से भोपाल में फ्री इंटरनेट देने के लिए स्मार्ट पोल लगाये हैं। भोपाल शहर में कुल 400 स्मार्ट पोल लगना है अभी तक 149 स्मार्ट पोल लग चुके हैं। शेष लगने की प्रक्रिया में हैं। भोपाल शहर में स्थापित 100 हॉटस्पॉट जिसके 1000 एक्सेस पाइंट के जरिए नागरिकों को 50 एमबी प्रतिदिन फ्री इंटरनेट डाटा दिया जाएगा। फ्री इंटरनेट के उपयोग के लिए नागरिकों को वन टाइम ओटीपी के जरिए पिन जनरेट करना होगा, इसके बाद वे इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं। भोपाल शहर के जिन प्रमुख स्थानों पर स्मार्ट पोल स्थापित हो चुके हैं वे है-आईएसबीटी, भेल जुबली गेट , आईटीआई गोविंदपुरा, मैनिट स्क्वायर, पत्रकार कॉलोनी, बिट्टन मार्केट, न्यू मार्केट – मॉल के सामने, शिवाजी नगर स्क्वायर – गुलाब बगीचा के सामने।,  हबीबगंज रोड -हबीबगंज नाका के पास,बोर्ड ऑफिस का रास्ता 2  – 6 नंबर, शाहपुरा मार्केट -इंद्रधनुष, सेवॉय कॉम्प्लेक्स, केन्द्रीय विद्यालय 2, जवाहर चौक बस स्टैंड, टीटी नगर स्टेडियम के सामने, रंगमहल टॉकीज, मानसरोवर कॉम्प्लेक्स, मयूर पार्क, विशाल मेगामार्ट रायसेन रोड, एम्स, पीएंडटी स्क्वायर, जे.के. रोड, बीएसएसएस कॉलेज, हनुमान मंदिर, 1100 क्वार्टर के सामने, त्रिलंगा चौराहा, बीकानेर स्वीट के सामने, शैतान सिंह मार्केट, शाहपुरा, लिंक रोड 1 -फुटपाथ क्षेत्र – आमेर बेकरी हट के सामने और विशाल फिटनेस प्लेनेट, नगर निगम आयुक्त कार्यालय माता मंदिर, बीएससीडीसीएल कार्यालय के सामने , वैशाली नगर टॉप एन टाउन, पिपलानी मार्केट -आदर्श सांची पार्लर के पास , न्यू मार्कट टॉप एन टाउन,स्टाटिंग पाइंट वीआईपी रोड गोहर महल, रौशनपुरा चौराह – मंगलम इलेक्ट्रॉनिक्स के सामने, पॉलिटेक्निक चौराह – कमला पार्क रोड, विशाल मेगामार्ट, एमपी नगर जोन 2 पार्किंग, ओवरनाइट एक्सप्रेस के सामने, तिराहा पर पुलिस कंट्रोल रूम, , वल्लभ भवन के सामने दरगाह – भीम नगर , वल्लभ भवन गार्डन में बड़ा चौराहा, बिड़ला मंदिर के सामने, बोनी फ़ोई स्कूल, अयोध्या नगर स्क्वायर, पीपल्स मॉल, बीएमएचआरसी अस्पताल, आशाराम तिराहा, अप्सरा टॉकीजविवेकानंद चौक, मनोहर डेयरी – एमपी नगर, 10नंबर मार्केट , होशंगाबाद रोड – बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, बोट क्लब, हबीबगंज रेलवे स्टेशन 2, बस स्टॉप के पास प्रवेश स्थल, बोगदा पुल, पिपलानी पेट्रोल पंप, भारत टॉकीज तिराहा, वैशाली नगर स्क्वायर -लिंक रोड 3, इको ग्रीन सिटी कॉलोनी, किलोल पार्क -मज़ार के पास, विधानसभा गेट नंबर -04, शौर्य स्मारक -भारत भवन बोर्ड, डीबी सिटी के सामने, वल्लभ भवन, बाग मुगालिया, हलालपुरा जय माता दी आइसक्रीम शॉप के सामने, लालघाटी चौराहा, बोर्ड आफिस चौराहा – केनरा बैंक के सामने एम.पी नगर, आशिमा मॉल के सामने , सी 21 – चाचा श्री फास्ट फूड के सामने, ओरो मॉल, सैर सपाटा, न्यायिक अकादमी, इंदिरागांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, डिपो स्क्वायर बस स्टॉप, जहांगीराबाद स्क्वायर, जनगन भवन के सामने, भोपाल स्टेशन पीएफ 6 बस स्टॉप, फायर स्टेशन बैरागढ़, चुन्ना भट्टी -काली मंदिर, एयरपोर्ट रोड तिराहा, एपेक्स अस्पताल क्षेत्र,कोलार रोड विशाल मेगा मार्ट के सामने, बीमा कुंज, कोलार रोड, परफेक्ट प्लाजा, सीआई स्क्वायर कोर रोड, नयापुरा बस स्टॉप, चेतक ब्रिज चौराहा, सीएम हाउस – भारत भवन के सामने, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय से पहले बोट क्लब, विज्ञान केंद्र के सामने, अवधपुरी चौराह, ओल्ड कैंपियन स्कूल – अरेरा क्रिकेट क्लब के पास, माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के सामने , चैपियन स्कूल के पास, मंगलवारा, पर्यावास भवन के सामने, पीर गेट पार्किंग, टीलाजमाल पुरा बाजार, कृषि मंडी करोंद, शिवराज चौहान द्वार के सामने, प्रभात पेट्रोल पंप चौक, 12 नंबर स्टाप, साई बोर्ड, आरआरएलएमपी बस स्टॉप,बाँसखेड़ी चौराहा, चटकारा फास्ट फूड, कमला नगर पुलिस स्टेशन, सैर सपाटा चौराहा, गुरुमाता दुर्गा मंदिर -बानगंगा चौराहा, सागर पब्लिक स्कूल -एम्स के पास, तिलक नगर पार्किंग, समर्थ पेरिस, 10.5 नंबर चौराहा, इलाहाबाद बैंक बस स्टॉप, मेट्रो प्लाजा, पुराना भाजपा कार्यालय, हुंडई शोरूम, मारुति शोरूम, विद्या सागर स्कूल, बिग बी जंक्शन, शास्त्री बाजार, पठानी बाजार बेरखेड़ा, बाजार नं। 7, एचपी पेट्रोल पंप, होशंगाबाद रोड, चिनार पार्क गेट, टीन शेड बस स्टैंड के सामने, शिव एन्क्लेव, नरेला तिराहा, दानिश नगर, होशंगाबाद रोड, सागर एवेन्यू के सामने, भानपुर चौराहा, मैक्स अस्पताल के बगल में, लक्ष्मी नगर करौंद, बंसल अस्पताल, परिधान क्रिएशन, नर्मदा भवन बस स्टाप, डिपो चौराह स्मार्ट रोड, 350 मीटर पर स्मार्ट रोड, करोंद चौराह, इंपीरियल सेब्रे , भोपाल रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म नंबर 1, शांति निकेतन तिराहा, आनंद नगर, जे.के. अस्पताल, गीतांजलि स्क्वायर, कृष्ण प्रणामी मंदिर, 5 नंबर स्टॉप, नियर पेट्रोल पंप के पास, 2 नंबर स्टॉप, केंद्रीय बैंक के एटीएम के सामने, चार इमली सायकल स्टॉप ,ई -5 अरेरा कालोनी, बिट्टन मार्केट, टॉप टन एन टाउन, सांची स्पॉट के सामने, इंद्र पुरी, बी सेक्टर, पुरानी जेल चौराहा – कान्हा एम्पोरियम के सामने, विधायक गेस्ट हाउस – राजभवन रोड।

द्वितीय चरण में इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, सतना,सागर के नागरिकों को इसी परियोजना के तहत फ्री इंटरनेट की सुविधा जल्द ही मिलेगी, इसकी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। स्मार्ट सिटी भोपाल को छोड़कर अन्य सभी स्मार्ट सिटी शहरों के लिये टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के पक्ष में टेंडर हो चुका है। जियो जैसे ही स्मार्ट सिटी कंपनियों के साथ एमओयू साइन करेगा नागरिकों को फ्री इंटरनेट की सुविधा मिलना प्रारंभ हो जाएगी। जियो और स्मार्ट सिटी के बीच करार जल्द से जल्द हो कमलनाथ सरकार का इस पर न केवल जोर है बल्कि संबंधित स्मार्ट सिटी शहरों के सीईओ जियो के संबंधित अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button