देशप्रमुख समाचारराज्‍य

एमपी में नशामुक्ति के लिये सरकार दृढ़-प्रतिज्ञ, जारी है सख्ती

अब तक 79 हजार 583 लीटर अवैध शराब जप्त

Story Highlights
  • रतलाम में 112 होटल में की पड़ताल अब तक 79 हजार 583 लीटर अवैध शराब जप्त

रतलाम में 112 होटल में की पड़ताल
अब तक 79 हजार 583 लीटर अवैध शराब जप्त

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार नशामुक्ति अभियान में प्रदेश में नशे का अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। शनिवार को रतलाम जिले में 112 होटल में सघन जाँच-पड़ताल की गई। अभियान में अब तक 79 हजार 583 लीटर अवैध शराब जप्त की जा चुकी है। प्रदेश में नशे के खिलाफ व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। अब तक जिलों में जन-जागरूकता संबंधी 5367 एक्टिविटीज की जा चुकी हैं।

अभियान में सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रीवा में 500 किलो और सीधी में 475 किलो लहान जप्त कर नष्ट किया है। सतना में सीरप की 103, सिंगरौली में 30 और शहडोल में 20 शीशी के साथ ही रीवा में भी कोरेक्स की 14 शीशियाँ जप्त की गईं। प्रदेश में 91 पूर्व आरोपियों की सख्ती से चेकिंग की गई।

प्रदेश में शनिवार को एनडीपीएस एक्ट में 85 प्रकरण में 201.552 ग्राम मादक पदार्थ की जप्ती की गई। विभिन्न जिलों में 1114 प्रकरण में 121 आरोपी को नामजद करते हुए 7970 लीटर अवैध शराब की जप्ती की गई। सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वाले 502 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 197 आरोपी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की गई। धूम्रपान निषेध कानून में 643 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही हुई। अवैध मादक पदार्थों का नशा कराने और अवैध शराब पिलाने वाले 4126 स्थान की चेकिंग कर कार्रवाई की गई।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button