प्रमुख समाचारराज्‍य

भाजपा का काम झूठ परोस कर राज्य के लोगों को गुमराह व भ्रमित करो – नरेंद्र सलूजा

 

छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के नाम पर भाजपा झूठ परोस कर गुमराह व भ्रमित करने का काम कर रही है – 

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी\के अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि छिंदवाड़ा के सौसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को लेकर मुद्दाविहीन भाजपा के तमाम नेता झूठ परोसने में लग गए हैं और झूठ परोसकर प्रदेश की जनता को गुमराह व भ्रमित कर माहौल खराब करने में लग गए हैं , जबकि सच्चाई इसके विपरीत है।
सलूजा ने बताया कि सौसर में कुछ लोगों ने मध्यरात्रि को बाजार में एक स्थान पर छत्रपति महाराजा शिवाजी की प्रतिमा बगैर अनुमति के स्थापित कर दी , जिसको लेकर विरोधाभास व अनुमति का मामला सामने आने पर सर्वसम्मति से , जिन लोगों ने यह प्रतिमा लगाई थी ,उनकी मौजूदगी में यह निर्णय हुआ कि इस प्रतिमा को ससम्मान हटाकर , दोबारा विधिवत उसकी अनुमति लेकर ठीक ढंग से इस प्रतिमा का निर्माण कर , यह प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
उसके बाद विधिवत तरीके से , सर्वसम्मति से उन लोगों की मौजूदगी में ही प्रतिमा को हटाने का काम प्रारंभ हुआ। चूँकि इस प्रतिमा को चबूतरे के ऊपर वेल्डिंग कर लगाया गया था , इसलिए इसको हटाने के लिए मशीन का सहारा लेना पड़ा। हटाने के बाद ससम्मान इस प्रतिमा को नगरपालिका कार्यालय में रखा गया। उसके बाद क्षेत्र में एक सर्वदलीय बैठक में सभी की मौजूदगी में यह तय हुआ कि खुद नगरपालिका अपने ख़र्च से विधिवत अनुमति लेकर , अच्छी आकर्षक छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा स्थापित करेगी और इसी पर सभी की सहमति भी बनी।
इस मामले को लेकर ना कोई क्षेत्र में तनाव है और इस विषय पर ना कोई विरोधाभास है लेकिन भाजपा जानबूझकर इस मामले में झूठ बोलकर , प्रदेश की जनता को गुमराह व भ्रमित करने का काम कर माहौल बिगाड़ने में लग गई है।जबकि भाजपा द्वारा प्रचारित इस तरह का कोई मामला नहीं है , भाजपा इस मामले पर झूठ बोल रही है।
सलूजा ने बताया कि वह भाजपा जो छत्रपति शिवाजी की तुलना प्रधानमंत्री मोदी से करती है और इस तरह की किताब भी प्रकाशित करवाती है , जिसका विरोधी शिवाजी महाराज के वंशजो ने भी किया था , वह आज छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर झूठ परोस रही है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button