मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बता दिया कि सरकार चलाना और मुंह चलाना क्या होता है- नरेंद्र सलूजा
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बता दिया कि सरकार चलाना और मुंह चलाना क्या होता है- मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा
भाजपा ने अपनी सरकार में 15 वर्ष सिर्फ मुंह चलाया, बगैर मुँह चलाये
निरंतर जनहित के निर्णय लेना व सरकार चलाना तो कमलनाथ जी ने बताया
जिन के राज में औसतन प्रतिदिन दो युवा रोजगार के अभाव में आत्महत्या करते थे, युवाओं की आत्महत्या और बेरोजगारी में देश के शीर्ष राज्यो में प्रदेश वर्षों शामिल रहा, वह आज विपक्ष में आकर युवाओं की चिंता कर रहे हैं : नरेंद्र सलूजा
राज्य के मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि भाजपा की 15 वर्ष की सरकार के बारे में पूरा प्रदेश जानता है कि उन्होंने सिर्फ मुंह चलाया ,झूठी घोषणाएँ करी ,झूठे वादे करें झूठे भाषण दिए और उसके नाम पर जनता को जमकर गुमराह व भ्रमित कर वोट हासिल किये।सरकार में आते ही सारे वादों-भाषण को भुला दिया, जिसका परिणाम है कि जनता ने भाजपा को विपक्ष में बैठा दिया और प्रदेश की सत्ता की बागडोर की कमान कांग्रेस के हाथों में सौंप दी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने 1 वर्ष में ही बता दिया कि सरकार चलाना क्या होती है और मुंह चलाना क्या होता है? उन्होंने यह बता दिया कि सरकार चलाना कांग्रेस को आता है, जनता के हित में निर्णय लेना भी कांग्रेस को आता है। कांग्रेस सरकार के 1 वर्ष के जनहितेषी निर्णय व वचन पत्र के पूरे हुए वादों को देखकर अब तो प्रदेश की जनता बोलती है कि ‘‘भाजपा ने 15 वर्ष सिर्फ मुंह चलाया और सरकार चलाना कमलनाथ जी ने बताया।“
सलूजा ने बताया कि प्रदेश के 13 वर्ष मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह जी के बारे में खुद उनकी पार्टी के नेतागण ही कहते थे कि घोषणा वीर मुख्यमंत्री है, भाषणवीर मुख्यमंत्री है और सभी जानते थे कि हर भाषण में वे प्रतिदिन नित नई घोषणा करते थे, वही कांग्रेस के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी कोई घोषणा नहीं कर, कोई वादा नहीं कर, सिर्फ काम में विश्वास करते हैं। उन्होंने बता दिया कि मुंह चलाने में और सरकार चलाने में क्या अंतर है।
सलूजा ने बताया कि आज युवाओं की चिंता करने वाली भाजपा ने अपने 15 वर्ष के शासनकाल में युवाओं को व उनके रोजगार को पूरी तरह भुला दिया था। मध्यप्रदेश, देश में युवाओं की सर्वाधिक आत्महत्या में शीर्ष राज्यों में वर्षों तक शामिल रहा। औसतन प्रतिदिन दो युवा यहां रोजगार के अभाव में आत्महत्या करते थे।पूरा प्रदेश जानता है कि भाजपा सरकार में किस प्रकार चपरासी, क्लर्क व लिपिक की नौकरी के लिए एमटेक, बीटेक, एमबीए व पोस्ट ग्रेजुएट युवा हाथों में डिग्रियां लेकर लाखों की संख्या में इन नौकरियों के लिए लाइन लगाए खड़े रहते थे।
वही कांग्रेस की सरकार में युवाओं के लिए युवा स्वाभिमान योजना प्रारंभ की गई, जिसके तहत युवाओं को रोजगार को लेकर प्रशिक्षण देने का कार्य जारी है। वहीं जिस बेरोजगारी भत्ते की भाजपा बात कर रही है तो उसे जान लेना चाहिए कि अभी हमारी सरकार को 1 वर्ष हुआ है यह 5 वर्ष की सरकार है। हमारे वचन पत्र के 365 दिन में से 365 वादे हम पूरे कर चुके हैं, बचे वादे भी हम समय सीमा में पूरा करेंगे।जिन्होंने 15 वर्षों में युवाओं के लिये कुछ नहीं किया, वह 1 वर्ष की कांग्रेस सरकार को उसके वादे याद दिला रहे हैं, बेहद आश्चर्यजनक है।