देशप्रमुख समाचारमहत्वपूर्ण आलेखराज्‍यसेहत

कठिन परिस्थिति में सहायता से बड़ा कोई पुण्य नहीं : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा

 

वरिष्ठ पत्रकार श्री राकेश अग्निहोत्री की पहल से हुए स्वास्थ्य, शिक्षा और गरीब कल्याण के कार्यों से बुंदेलखंड की जनता को बहुत राहत मिली है।

मुख्यमंत्री ने किया नौगाँव कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कठिन परिस्थितियों में लोगों की सहायता से बड़ा पुण्य कोई और नहीं है। हमारी संस्कृति में भी परहित को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। कोविड की कठिन परिस्थितियों में श्री सूरज हीरा फाउंडेशन मेहसाणा गुजरात के श्री धर्मेन्द्र लाटोरिया ने अपनी मातृ भूमि तथा जन्म भूमि नौगाँव छतरपुर के लोगों की सहायता के लिए जिस प्रकार कार्य किया, वह संवेदनशीलता का उदाहरण है। पत्रकार श्री राकेश अग्निहोत्री की पहल से हुए स्वास्थ्य, शिक्षा और गरीब कल्याण के कार्यों से बुंदेलखंड की जनता को बहुत राहत मिली है। मुख्यमंत्री श्री चौहान श्री सूरज हीरा फांउडेशन द्वारा नौगाँव में स्थापित कोविड केयर सेंटर के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम को मंत्रालय भोपाल से संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा भी वर्चुअली सम्मिलित हुए।

राज्य सरकार मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल की स्थापना में देगी सहयोग

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गुजरात में रहते हुए अपनी जन्म भूमि और वहाँ के लोगों की चिंता करना और उनके लिए काम करना श्री सूरज हीरा फाउंडेशन के शुभ संकल्प को दर्शाता है। कोविड का सामना करने में ऐसी संस्थाओं के सहयोग से सरकार को बहुत मदद मिली है। प्रदेश की रणनीति जनता को भागीदार बनाकर चुनौतियों का सामना करने की रही है। फाउंडेशन द्वारा नौगाँव में मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल आरंभ करने की इच्छा व्यक्त की गई है। राज्य सरकार इसमें अधिकतम सहयोग देगी।

स्वास्थ्य, शिक्षा और समाज सेवा में सक्रिय श्री सूरज हीरा फाउंडेशन द्वारा छतरपुर जिले के नौगाँव में आईसीयू कोविड केयर सेंटर विकसित किया गया है। फांउडेशन द्वारा 20 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर सहित अन्य आवश्यक मेडिकल उपकरण व सामग्री भी प्रदान की गई है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button