06 राष्‍ट्रों के 21 सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा मध्यप्रदेश विधानसभा

विधानसभा अध्‍यक्ष,गिरीश गौतम से की सौजन्‍य भेंट

 

 

06 राष्‍ट्रों के 21 सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मध्‍यप्रदेश विधानसभा का भ्रमण कर यहां की संसदीय प्रणाली एवं विधानपालिका के कार्यों की जानकारी प्राप्‍त की। इस प्रतिनिधिमंडल में फिज़ी, ज़ांबिया, ग्‍वाटेामाला, हुंडारूस, उरूग्‍वे और फ्रांस के प्रतिनिधि शामिल थे। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा अध्‍यक्ष माननीय श्री गिरीश गौतम के साथ ही चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री श्री विश्‍वास सारंग एवं विधानसभा सचिवालाय के प्रमुख सचिव श्री ए.पी.सिंह से सौजन्‍य मुलाकात भी की।
प्रतिनिधि मंडल में फिजि़ से श्री केतन किरीट लाल, सुश्री आश्‍ना श्‍याल प्रताप, श्री रिनेश राजेश शर्मा, श्री ऐपेनिसा याबाकिटिनी वातुनिवेव्‍यूके, श्री सोनल सिवाल गोविंद, श्री एंटोनी जिंबा, सुश्री बेंग्‍वाता निकिता कामुवांगा, जांबिया से श्री लुकोबा मुकोंडे, सुश्री जुस्टिना म्‍वांसा मुटाले, श्री एमान्‍युअल कापोना, ग्‍वाटेमाला से जॉन डिएगो एरिलाओ, श्री डिएगो फरनांडो सागास्‍टुमे बेरगेंजा, हुंडारूस से सुश्री केरमन हायडी लोपेज फ्लोरेस, सुश्री हायडी वालेस्‍का बाराहोना एलाकेन, उरुग्‍वे से श्री फेडारिको डेलगाडो लुजान, सुश्री मेटिल्‍डे अनिता अदामी, डॉ. डिएगो सुं‍र्जूजिओ गार्सिया, श्री लेग्‍नाकियो फेगाल्‍डे एवं फ्रांस से श्री सेल्‍वा मेनिकेंडन एन्‍नामले शामिल थे।
विधानसभा भ्रमण के दौरान प्रतिनिधिमंडल को विधानसभा संचालन की प्रक्रिया एवं उसके कार्य के साथ ही मध्‍यप्रदेश की जानकारी भी दी गई। प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य एवं संवैधानिक प्रक्रियाओं से संबंधित कई महत्‍वपूर्ण प्रश्‍न भी पूछे। प्रतिनिधि मंडल को कोविड-19 आपदा के दौरान प्रदेश में किए गए कार्य एवं मध्‍यप्रदेश विधानसभा की भूमिका एवं सत्र संचालन की जानकारी भी दी गई।
विधानसभा अध्‍यक्ष श्री गिरीश गौतम ने प्रतिनिधिमंडल से चर्चा के दौरान मध्‍यप्रदेश विधानसभा की गौरवशाली संसदीय पंरपरा एवं मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताया गया।

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version