#वैक्सीनेशन महाअभियान – #MPVaccinationMahaAbhiyan में जन-भागीदारी जुटाने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी जान से जुटे, चौतरफा प्रयास,

सहभागी बनने विभिन्न वर्ग आगे आये
जीवन सुरक्षा के इस अभियान को सफल बनाने की अपील की

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण से प्रदेशवासियों को पूरी तरह से सुरक्षित करने के लिये मध्यप्रदेश में 21 जून को टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा। अभियान के पहले दिन 10 लाख लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य है। निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने के लिये प्रदेश के 52 जिलों में 7000 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। प्रात: 10 बजे से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन की सभी तैयारियाँ पूर्ण की जा चुकी हैं। सभी वैक्सीन केन्द्रों पर उत्सव जैसा माहौल निर्मित किया जाएगा, जिसमें टीका लगवाने आये व्यक्ति का तिलक लगाकर स्वागत करने के साथ उसकी बाइट को सोशल मीडिया में प्रचारित भी करेंगे, जिससे दूसरे लोग वैक्सीनेशन के लिये प्रोत्साहित हो सकें।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिये सभी वर्गों से अपील की है कि मानव जीवन की सुरक्षा के लिये सभी लोग स्व-प्रेरणा से आगे आये और महाअभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान की मार्मिक अपील से प्रदेश के सभी वर्ग एकजुट होकर आगे आये हैं। मुख्यमंत्री सहित मंत्रि-परिषद के सदस्य, सांसद, विधायक, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के जन-प्रतिनिधियों सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों, धर्मगुरूओं, साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों और गणमान्य नागरिकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जनता से वैक्सीन लगवाने की अपील सोशल मीडिया पर करना शुरू कर दी है, जिससे आम जन प्रेरित हो रहे हैं।

टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान पिछले एक सप्ताह से विभिन्न वर्गों से लगातार वर्चुअल संवाद कर रहे हैं। साथ ही प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं एवं प्रबंधों की समीक्षा भी कर रहे हैं। इसी क्रम में राज्य मंत्रि-परिषद के सदस्य भी अपने-अपने जिले में व्यवस्थाओं के साथ लोगों को प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं।

टीकाकरण महाअभियान के लिये बनाई प्रभावी रणनीति

अभियान के पहले दिन 7 हजार वैक्सीन सेंटर्स पर एक एक साथ वेक्सीनेशन प्रांरभ होगा। प्रत्येक केन्द्र पर प्रमुख व्यक्ति वैक्‍सीनेशन मोटिवेटर अर्थात टीकाकरण प्रेरक के रूप में मौजूद रहेंगे। टीकाकरण प्रेरक समाज के जाने-माने व्यक्ति होंगे। जैसे मंत्री, विधायक अन्य जन-प्रतिनिधि, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य, धर्मगुरु, समाजसेवी, कलाकार, खिलाड़ी, साहित्यकार, पत्रकार, विश्लेषक, पद्म पुरस्कार प्राप्त शिक्षक और अधिकारी टीकाकरण प्रेरक होंगे। महाअभियान में आमंत्रित वैक्‍सीनेशन मोटिवेटर दीप प्रज्‍जवलन कर वैक्सीनेशन का शुभारंभ करेंगे और वक्सीन लगवाने वाले व्यक्तियों के माथे पर तिलक लगाकर उनका स्वागत करेंगे।

महाअभियान में सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। जिन हस्तियों को वैक्सीन मोटिवेटर के रूप में आमंत्रित किया गया है। उनकी आम जनता के नाम अपील का वीडियो अभियान के एक दिन पूर्व सोशल मीडिया पर जारी किया जाएगा। टीकाकरण महाअभियान में जन-भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये सभी मंत्री, सांसद, विधायक सहित नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के जन-प्रतिनिधि, जिला, ब्लाक, ग्राम एवं वार्ड स्तर की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियाँ, म.प्र. जन-अभियान परिषद, कोरोना वॉलेंटियर्स, धर्मगुरूओं सहित विभिन्न समाजिक संगठन एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया है।

केन्द्रों में चाय-पानी के साथ सेल्फी लेने की व्यवस्था

टीकाकरण केंद्रों पर चाय-पानी और बैठक की व्यवस्थाएँ भी सुनिश्चित की गई हैं। केन्द्र पर टीका लगवाने आये व्‍यक्तियों के वैक्सीनेट होने के बाद उनकी वीडियो बाइट ली जाएगी और उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जाएगा। केन्द्रों में सेल्फी प्वांइट भी बनाये गये हैं। टीकाकरण महाअभियान में जन-जन को जोड़ने के लिये संचार के विभिन्न माध्यमों प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया से प्रचार-प्रसार निरंतर किया जा रहा है। प्रदेश के सभी 51 हजार गाँव में वैक्सीनेशन संबंधी प्रचार सामग्री भी उपलब्ध रहेगी।

प्रत्येक जिले में भी होगा कंट्रोल रूम

प्रत्येक जिले में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें दिनभर चले वैक्‍सीनेशन कार्य की मॉनीटरिंग की जाएगी। टीकाकरण महाअभियान के लिये पोस्टर की टैग लाइन ‘सबको वैक्सीन, फ्री वैक्सीन, मोदी जी का धन्यवाद’ है। वैक्‍सीनेशन के प्रति लोगों को प्रेरित करने स्थानीय भाषा में गीत तैयार किये गये हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में डोंडी पिटवाकर वैक्सीनेशन की सूचना दी जाएगी। मुख्यमंत्री जी की वैक्सीनेशन कराने की अपील का वॉइस मैसेज मोबाइल पर भेजा जाएगा।स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं की टोलियाँ लोगों के घरों में जाकर उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करेंगी। टीकाकरण केन्द्रों पर उपस्थित हुए लोगों को स्वयं वैक्सीन लगवाने और अन्य लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई जाएगी।

निरंतर जारी रहेगा अभियान

टीकाकरण महाअभियान 21 जून के बाद भी निरंतर चलेगा। जिन स्थानों पर वैक्सीनेशन पूरा हो जाएगा वहाँ से वैक्‍सीनेशन सेंटर अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा। कोरोना के प्रति जन-जागरूकता पैदा करने के लिये पंजीबद्ध एक लाख से अधिक कोरोना वॉलेंटियर्स महाअभियान में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। एक जुलाई को पुन: तीन दिवसीय वैक्सीनेशन अभियान चलेगा। इसमें आमजन को प्रेरित करने के लिए जागरूक यात्राएँ निकाली जाएगी।

Exit mobile version