पर्यटन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश में निवेश के अपार अवसर
क्षेत्रीय महत्व और पर्यटकों के आकर्षण को देखते हुए मध्यप्रदेश को 5 पर्यटन जोन में रखा गया
क्षेत्रीय महत्व और पर्यटकों के आकर्षण को देखते हुए मध्यप्रदेश को 5 पर्यटन जोन में रखा गया है। इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खजुराहो और भोपाल। ये क्षेत्र लक्ज़री होटल, हेरिटेज होटल, कन्वेंशन सेंटर, गोल्फ कोर्स, एयरो स्पोर्ट्स, साहसिक और जल पर्यटन परियोजनाएं, मनोरंजन पार्क, रिसॉर्ट्स, वाइल्डलाइफ रिसॉर्ट्स, वेलनेस रिज़ॉर्ट, स्टैंडर्ड होटल स्थापित करने के लिए बहुत सारे अवसर प्रदान करते हैं ।
मध्यप्रदेश टूरिज्म गंतव्य विकास के संचालन और प्रबंधन के लिए ओरछा, मांडू, अटेर, तामिया और चंदेरी में ईको रिट्रीट, रिवर क्रूज बड़वानी से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, रोपवे, सलकनपुर, ओंकारेश्वर और भोजपुर, पचमढ़ी में 18 होल का गोल्फ कोर्स, होहो बस सर्विस (भोपाल और इंदौर), छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर , व्यू का स्टार होटल, इंट्रा स्टेट एयर टैक्सियां और अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं पीपीपी मॉडल में परियोजनाओं के विकास की संभावनाएं तलाशी जा रही है। प्रोजेक्ट चीता को प्रमुख रूप से योजना के तहत विकसित किया जा रहा है। अब, निवेश अनुकूल नीतियों और एक प्रभावी कार्यान्वयन तंत्र के साथ मध्यप्रदेश में सबसे पसंदीदा निवेश गंतव्य बनने की क्षमता है।
पर्यटन नीति के प्रमुख बिंदु
सस्ती एवं आसान दरों पर निवेशकों को शासकीय भूमि का आवंटन
पर्यटन विभाग ने पूरे राज्य में 1 हज़ार हेक्टेयर से अधिक भूमि का लैंड बैंक बनाया है। निवेशकों को भूमि 90 साल के पट्टे के लिए एक पारदर्शी ऑनलाइन निविदा प्रक्रिया के माध्यम से दी जाती है। भूमि का आरक्षित मूल्य ग्रामीण क्षेत्रों में केवल 5 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर और शहरी क्षेत्रों में 10 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर है। निवेशक को वित्तीय संस्थानों से ऋण प्राप्त करने के लिए इस भूमि को गिरवी रखने की अनुमति है। परियोजना की स्थापना के बाद निवेशकों को SPV के शेयर होल्डिंग पैटर्न को बदलने की अनुमति है। पट्टे की भूमि को स्टाम्प शुल्क और पंजीकरण शुल्क से छूट दी गई है। अभी तक 358 हेक्टेयर जमीन के लिए ऑरेंज काउंटी, महिंद्रा हॉलीडे, स्टेट एक्सप्रेस, जेहनुमा और जेनेक्स होटल्स जैसे 39 निवेशकों को जमीन आवंटित की गई है।
निवेशकों को हेरिटेज संपत्तियों का आवंटन
पर्यटन विभाग ने हेरिटेज प्रॉपर्टी बैंक भी बनाया है। ये परिसंपत्तियां ऑनलाइन निविदा प्रक्रिया के माध्यम से निवेशकों को संरक्षण और 90 साल की लीज पर हेरिटेज होटल में बदलने के लिए उपलब्ध कराई जाती हैं। परिसंपत्तियों के लिए आरक्षित मूल्य केवल 1 लाख रुपए रखा गया है। अनेक हेरिटेज परिसंपत्तियां पहले ही निवेशकों को आवंटित की जा चुकी हैं।
निजी निवेश पर पूंजी निवेश अनुदान
निजी निवेशकों को पर्यटन परियोजनाओं पर किए गए स्थायी पूंजी निवेश का 15% से 50% अनुदान के रूप में प्रदान किया जाता है। बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए अनुदान 25% है जबकि रोप वे के मामले में यह 40% है।
मार्ग सुविधा केंद्र (डब्ल्यूएसए) पॉलिसी
यह पॉलिसी ब्राउन फील्ड, ग्रीन फील्ड और फ्रेंचाइजी जैसे तीन बिजनेस मॉडल स्थापित करने की पेशकश करती है। ब्राउन फील्ड मार्ग सुविधा केंद्र के लिए आरक्षित मूल्य 10 लाख रुपये है और ग्रीन फील्ड मॉडल में यह 5 लाख रुपये है। लीज की अवधि 30 वर्ष है। अभी तक 70 से अधिक मार्ग सुविधा केन्द्रों को निजी निवेशक को लीज पर संचालन हेतु दिया जा चुका है।
जल पर्यटन नीति
जल और साहसिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने लगभग 3 हज़ार वर्ग किलोमीटर वाले 22 जल निकायों को अधिसूचित किया है। पर्यटन विभाग जल/साहसिक खेल गतिविधियों के संचालन के लिए लाइसेंस जारी करने के लिए अधिकृत है।
नीतिगत पहल
नीति, वन्यजीव क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने, बड़ी और मेगा परियोजनाओं में निवेश को आकर्षित करने और राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अधिक अवसर पैदा करने के लिए, नीति में उपयुक्त प्रावधान किया गया है | नीति में पूंजी अनुदान का लाभ लेने वाले नये होटलों एवं रिसॉर्ट्स को अपने रोजगार का कम से कम 70 प्रतिशत मध्यप्रदेश के निवासियों को देना होगा। निवेश प्रोत्साहन का लाभ उठाने के लिए, बड़ी और मेगा परियोजनाओं को अनुदान देने के लिए अपनी इकाइयों में रोजगार की न्यूनतम संख्या (परियोजना के आकार के अनुसार 50 से 200) सुनिश्चित करनी होगी। साथ ही दूरस्थ और नवीन क्षेत्रों में परियोजना स्थापित करने पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त पूंजीगत अनुदान दिया जाएगा।
शिक्षित बेरोजगार युवाओं, स्वयं सहायता समूहों और पर्यटन सहकारी समितियों को भूमि आवंटन और मार्ग सुविधा केंद्र के आवंटन की निविदा में भाग लेने और पर्यटन इकाइयों की स्थापना के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों को 5 प्रतिशत अतिरिक्त पूंजी अनुदान दिया जायेगा।
नीति के तहत ETPs की स्थापना के लिए विपणन सहायता अनुदान, पर्यावरण अनुकूल अनुदान प्रदान किया जाएगा। विरासत, तीर्थाटन, सांस्कृतिक एवं कृषि-पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जायेगा, पर्यटन स्थलों पर वर्गीय अधोसंरचना सुविधाओं एवं सुविधाओं के निर्माण को प्राथमिकता दी जायेगी तथा स्थानीय लोगों एवं सेवा प्रदाताओं को नियमित प्रशिक्षण देने का प्रावधान किया गया है| साहसिक गतिविधि के रूप में प्रमुख पर्यटन स्थलों में हॉट एयर बैलूनिंग को बढ़ावा दिया जाएगा और गतिविधि स्थापित करने के लिए 50% पूंजीगत अनुदान प्रदान किया जाएगा।
ब्रांडेड होटल प्रचार नीति
यह नीति स्थापित होटल/रिसोर्ट/हेरिटेज होटल ब्रांड द्वारा राज्य में विश्व स्तरीय पर्यटक आवास सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित करती है। ब्रांडों को उनके नेटवर्थ, टर्नओवर और कमरे की संख्या के अनुसार वर्गीकृत किया गया है। कोई भी ब्रांड जो होटल में 100 करोड़ रुपए, रिज़ॉर्ट और हेरिटेज सेक्टर में 30 करोड़ रुपये के साथ मध्यप्रदेश में अपनी इकाई स्थापित करता है, तब संचालन के प्रथम तीन वर्षों के लिए अपने वार्षिक कमरे के किराए के टर्नओवर पर 20 से 30% की दर से वायबिलिटी गैप फंडिंग दी जाएगी। यह देश में अपनी तरह की अनूठी नीति है।
फिल्म पर्यटन नीति
मध्यप्रदेश को एक नया फिल्म हब बनाने और दुनिया भर के फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग के अंतर्गत फिल्म फैसिलिटेशन सेल (FFC) एक नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करता है। सभी प्रकार की अनुमतियों के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस सुविधा उपलब्ध है। FFC फिल्म निर्माता की ओर से फिल्म बनाने की अनुमति के लिए विभिन्न संबंधित विभागों के साथ समन्वय करने और जहां भी आवश्यक हो, पूर्ण सहायता प्रदान करने के लिए उत्तरदायी है।
मध्यप्रदेश फिल्म निर्माताओं के बीच एक पसंदीदा फिल्म शूटिंग स्थल के रूप में उभरा है। मध्य प्रदेश 360 डिग्री कनेक्टिविटी के साथ मध्य राज्य है, जो इसे राज्य में शूट करने के लिए अधिक व्यावहारिक बनाता है। राज्य में शूटिंग के दौरान शांतिपूर्ण कानून और व्यवस्था, हस्तक्षेप न करने वाले लोग एक प्रमुख सहायक कारक हैं। मध्य प्रदेश एक साल भर चलने वाला शूटिंग गंतव्य है| राज्य में फिल्मांकन के लिए समर्पित संपर्क अधिकारी, उत्पादन सुविधाओं की उपलब्धता, लाइन प्रोड्यूसर्स, प्रतिभाशाली कलाकार और किफायती स्थानीय क्रू राज्य में शूटिंग को बहुत आसान बनाते हैं। मध्यप्रदेश की पृष्ठभूमि पर अब तक फीचर फिल्म, टीवी सीरियल/सीरीज, वेब सीरीज/शो, टीवीसी और रियलिटी शो सहित 370 से अधिक फिल्मांकन परियोजनाओं की शूटिंग की जा चुकी है |
पर्यटन विभाग की इन्वेस्टमेंट संबंधी उपलब्धिया
-पर्यटन नीति अंतर्गत 3 हजार 372 करोड़ का इन्वेस्टमेंट और 50 हजार 500 व्यक्तियों को रोजगार।
– 358 हेक्टेयर भूमि का आवंटन 39 इन्वेस्टर्स को।
-निवेशक को को 13 हेरिटेज प्रॉपर्टी का अलॉटमेंट।
-निजी निवेशकों को 86 वेसाइड एमेनिटीज का आवंटन।
-96 पर्यटन परियोजनाओं को 193.19 करोड़ की कैपिटल सब्सिडी।
-185 से अधिक फीचर फिल्म और 40 से अधिक वेब सीरीज की शूटिंग।
-1000 ग्रामीण होम स्टे के लिए प्रदेश के 100 ग्रामों का चयन।
-प्रदेश में 40 स्थानों पर कैंपिंग साइट विकसित।
-13 बोट क्लब का संचालन।