देशपर्यटनप्रमुख समाचारराज्‍य

मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों की आकर्षक तस्वीर प्रस्तुत करते हैं गाइड

मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश शासन,शिव शेखर शुक्ला

गाइड्स उन्मुखीकरण कार्यशाला को किया संबोधित

 

मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश शासन श्री शिव शेखर शुक्ला ने कहा है कि मध्यप्रदेश के इतिहास, विरासत और संस्कृति की आकर्षक तस्वीर पर्यटकों के सामने प्रस्तुत करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी गाइड की होती है। प्रमुख सचिव श्री शुक्ला होटल लेक व्यू में गाइड्स की उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ाने में गाइड्स की महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पुरातात्विक महत्व के पर्यटन स्थल एवं अन्य पर्यटन स्थलों की जानकारी गाइड को इस जीवंतता के साथ देना चाहिये जैसे कि उस स्थल की आत्मा बोल रही हो। प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने सभी गाइड्स को अपने स्तर से 2-2 गाइड तैयार करने का आग्रह भी किया, जिससे पर्यटन स्थलों पर गाइड्स की कमी न हो।

इन्दौर में हो रहे प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इनवेस्टर समिट में देश-विदेश से सम्मिलित होने आए प्रतिनिधियों को इन्दौर एवं आस-पास के पर्यटन स्थलों पर भ्रमण के लिए गाइड्स की आवश्यकता और ट्रेनिंग के लिए कार्यशाला की गई थी। इसमें मध्यप्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र से लगभग 30 से अधिक गाइड्स (आर.एल.जी./म.प्र. टूरिज्म बोर्ड गाइड) की सहभागिता की गई है।

उन्मुखीकरण कार्यशाला में इन्दौर-भोपाल अन्तर्गत आने वाले प्रमुख पर्यटन स्थल इन्दौर, महेश्वर, माण्डू, ओंकारेश्वर, उज्जैन, भोपाल, साँची, उदयपुर, भीमबेटका, भोजपुर एवं आशापुरी के साथ मध्यप्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों के संबंध में प्रशिक्षण/उन्मुखीकरण आई.आई.टी.टी.एम. ग्वालियर के माध्यम से किया जा रहा है। वर्कशॉप में पुरातत्व विभाग एवं अन्य विषय-विशेषज्ञों द्वारा भी गाइड्स को प्रशिक्षित किया गया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button