Big Newsटेक्नोलॉजीडॉ. मोहन यादव CM MPदेशप्रमुख समाचारमध्यप्रदेशराज्‍य

MP Startup मध्यप्रदेश के आईटी केंद्रित एसटीपीआई समर्थित 72 स्टार्टअप ने 12 करोड़ से अधिक राशि जुटाई

सरकारी सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया - एसटीपीआई के समर्थन से मध्यप्रदेश में आई टी सेक्टर में स्टार्टअप सामने आ रहे है।

 

MPPOST Breaking

 

एमपीपोस्ट, भोपाल, अप्रैल 3, 2025 । सरकारी सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया – एसटीपीआई के समर्थन से मध्यप्रदेश में आई टी सेक्टर में स्टार्टअप सामने आ रहे है।

एमपी पोस्ट के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार एसटीपीआई समर्थित 72 स्टार्टअप ने निवेशकों से 9 करोड़ रुपये से अधिक रुपये जुटाए हैं।

सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ़ इंडिया (एसटीपीआई) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार, भोपाल से देश के अनेक हिस्सों से लगभग 72 स्टार्ट-अप भौतिक और वर्चुअल रूप से जुड़े हुए हैं। इन स्टार्ट-अप द्वारा बाहरी निवेशकों से जुटाई गई फंडिंग लगभग – 937.6 लाख रुपये है जबकि सीड फंडिंग द्वारा प्रोत्साहित किए गए 15 स्टार्ट-अप हैं । इन स्टार्ट-अप को वितरित की गई सीड फंड की राशि – 3.2 करोड़ रुपये है। 24 स्टार्ट-अप को राशि – 21.6 लाख रुपये स्टाइपेंड के रूप में दी गई है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कहना है की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की और मध्यप्रदेश सरकार की स्टार्टअप, एमएसएमई, आईटी की नई नीतियों का परिणाम है की राज्य से संचालित स्टार्टअप उभरकर सामने आ रहे हैं और अच्छा काम भी कर रहे हैं।

उल्लेखीनय है की सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ़ इंडिया (एसटीपीआई) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के तहत एक प्रमुख साइंस एवं टेक्नोलॉजी संगठन है, जो इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स (आई.ओ.टी.), ब्लॉकचेन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ऐ.आई.), मशीन लर्निंग (एम.एल.), कंप्यूटर विजन, रोबोटिक्स, रोबोटिक्स प्रोसेस ऑटोमेशन (आर.पी.ऐ.), ऑगमेंटेड एंड वर्चुअल रियलिटी, एनिमेशन एंड विजुअल इफेक्ट, गेमिंग के लिए विभिन्न डोमेन के लिए डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स, फिनटेक, एग्रीटेक, मेडटेक, ऑटोनॉमस कनेक्टेड इलेक्ट्रिक एंड शेयर्ड (एसीईएस) मोबिलिटी, ईएसडीएम, साइबर सिक्योरिटी, इंडस्ट्री 4.0, ड्रोन, एफिशिएंसी ऑगमेंटेशन आदि जैसे उभरती हुई तकनीकों के क्षेत्र में आईटी,आईटीईस, उद्योग, नवाचार, रिसर्च एवं डेवलपमेंट, स्टार्ट-अप्स, उत्पाद, आईपी निर्माण के क्षेत्र में कार्यरत है ।

सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) के महानिदेशक अरविंद कुमार ने कहा है की इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय की नेक्स्ट जेनरेशन इनक्यूबेशन स्कीम (एनजीआईएस) के तहत गठित संगठन ने 136 स्टार्टअप को 30.87 करोड़ रुपये की शुरुआती चरण की पूंजी दी है। 359 अन्य को 3.57 करोड़ रुपये की स्टाइपेंड राशि के माध्यम से वित्तीय रूप से प्रोत्साहित किया है।

उन्होंने बताया की की “इन समर्थित स्टार्टअप में से 134 ने निवेशक समुदाय से लगभग 286 करोड़ रुपये की बाहरी फंडिंग भी जुटाई है, जो न केवल उनके व्यवसाय की पुष्टि है, बल्कि इन स्टार्टअप द्वारा की गई प्रगति का प्रमाण भी है।”

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button