देशप्रमुख समाचारराज्‍य

मध्यप्रदेश सरकार की वार्षिक रिपोर्ट 2022

MPSDR – 2022 नई दिल्ली में रिलीज़ होगी

केन्द्र एवं राज्य सरकार के मंत्री और सांसद एवं विभिन्न देशों के राजदूत भी होंगे शामिल
इंडिया हैबिटेट सेंटर में होगा कार्यक्रम

 

मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार अपनी वार्षिक MPSDR – 2022 “मध्यप्रदेश सुशासन और विकास रिपोर्ट (एमपीएसडीआर) 2022” के पहले संस्करण का विमोचन 4 अप्रैल 2022 को नई दिल्ली में इंडिया हैबिटेट सेंटर में करने जा रही है। राज्य के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रिपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। इस आयोजन में केन्द्र एवं राज्य सरकार के मंत्री, मध्यप्रदेश से लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी । साथ ही नई दिल्ली में प्रतिनियुक्त सभी आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारी, विभिन्न देशों के राजदूत, विकास भागीदार और संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

विमोचन कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता डॉ. आर. बालसुब्रमण्यम, सदस्य ( मानव संसाधन ), क्षमता निर्माण आयोग, भारत सरकार, श्री एरिक सोलहेम, पूर्व कार्यकारी निदेशक, यूएनईपी और श्री वी. श्रीनिवास, सचिव, प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार होंगे।

यह रिपोर्ट मध्यप्रदेश सरकार के अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन और नीति विश्लेषण संस्थान (एग्पा) द्वारा तैयार की गई है। रिपोर्ट, देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के विषय-विशेषज्ञों के बहुमूल्य इनपुट और मध्यप्रदेश शासन के विभिन्न विभागों के समर्थन के साथ एग्पा में फ़ैकल्टी द्वारा किए गए गहन कार्य का परिणाम है। मध्यप्रदेश सुशासन और विकास रिपोर्ट 2022 अपनी तरह का पहला दस्तावेज है जो प्रदेश की अनूठी शासन प्रथाओं को सामने लाता है। इसमें सामुदायिक जुड़ाव और भागीदारी, मजबूत नीतिगत उपाय, कुशल वितरण प्रणाली, साक्ष्य-आधारित निर्णय लेने और व्यापक निगरानी शामिल हैं।
मध्यप्रदेश सुशासन एवं विकास रिपोर्ट 2022, सुशासन के कारण विभिन्न क्षेत्रों में आए परिवर्तनों का दस्तावेजीकरण एवं सुशासन की कार्य-प्रणालियों, इसमें विभिन्न हितधारकों की साझेदारी तथा इसे मापने के तरीक़ों का निरूपण करने का एक अनूठा प्रयास है। यह रिपोर्ट विशेषकर चुने हुए क्षेत्रों में नीतिगत सुधार के परिप्रेक्ष्य में शासन व्यवस्था की स्थिति और उसके समक्ष चुनौतियों को रेखांकित करती है।

एमपीएसडीआर 2022 में 12 अध्याय हैं, जिन्हें पाँच खंडों में वर्गीकृत किया गया है। प्रथम खण्ड के अध्यायों में सुशासन की विशिष्टताओं का वर्णन और इस दिशा में प्रदेश में पिछले 15 वर्षों में किए गए प्रयासों का विवरण प्रस्तुत किया गया है। यह खण्ड सुशासन के पर्यवेक्षण एवं आंकलन के लिए सुझावात्मक ढाँचा प्रस्तुत करता है। द्वितीय खण्ड कोविड-19 पर केन्द्रित है और महामारी के प्रबंधन में हुए बदलाव एवं विकास का विवरण प्रस्तुत करता है। तृतीय खण्ड में मुख्य क्षेत्रों का समग्र विश्लेषण किया गया है, जिसमें हितधारकों के मुद्दे और कार्यवाही हेतु बिन्दु शामिल हैं। इस खण्ड में कृषि, ग्रामीण विकास, उद्योग एवं व्यापार, वित्तीय समावेशन एवं जैव विविधिता और पारंपरिक ज्ञान के अध्याय भी शामिल हैं। इस रिपोर्ट में आयुष, नगरीय विकास व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नवाचार के पृथक-पृथक अध्याय में विचार-विमर्श हैं। चतुर्थ खण्ड, ‘पर्यवेक्षण एवं मूल्यांकन’, सतत् विकास लक्ष्यों के बुनियादी संकेतकों पर प्रकाश डालता है। इसमें अन्य राज्यों, विशेषकर सामाजिक सहभागिता एवं बहुस्तरीय संकट समितियों का उपयोग कर, मध्यप्रदेश राज्य की तुलना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों के प्रदर्शन के साथ की गई है। रिपोर्ट का अंतिम खण्ड राज्य में प्रमुख क्षेत्रों के विकास और विकास के लिए कार्रवाई योग्य बिंदुओं और नीतिगत सिफारिशों का सुझाव देता है। सुशासन और आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के लक्ष्य के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए रिपोर्ट का व्यापक विश्लेषण और अंतर्दृष्टि उपयोगी होगी।

 

राज्य में सुशासन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 2007 में ‘सुशासन और नीति विश्लेषण स्कूल’ की स्थापना की गई थी। अब, यह संस्थान अच्छी तरह से स्थापित है और ‘अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान’ के नाम से जाना जाता है।

संस्थान गुणवत्ता अनुसंधान, नीति विश्लेषण, प्रभाव मूल्यांकन और समय-समय पर सरकार को सलाह देने के माध्यम से सुशासन को बढ़ावा देने के अपने उद्देश्यों और उद्देश्यों की पूर्ति के लिए सरकार के थिंक टैंक के रूप में कार्य करता है। उद्देश्यों को पूरा करने के लिए संस्थान नागरिक समाज और उच्च प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों की सक्रिय और सार्थक भागीदारी सुनिश्चित करता है। मध्यप्रदेश सुशासन एवं विकास रिपोर्ट राज्य में सुशासन को बढ़ावा देने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button