एमपीपोस्ट ने पूरे किये रचनात्मक डिजिटल जर्नलिज्म के बीस साल

मुख्यमंत्री,मध्यप्रदेश, शिवराज सिंह चौहान के साथ सम्पादकीय परिवार ने किया पौध-रोपण

 

 

एमपीपोस्ट के 20 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री,मध्यप्रदेश शासन,शिवराज सिंह चौहान के साथ एमपीपोस्ट संपादकीय परिवार ने पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स,भोपाल में एमपीपोस्ट के रचनात्मक, नो-निगेटिव और नो-फेक न्यूज, डिजिटल जर्नलिज्म के 20 वर्ष पूर्ण होने पर पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री के साथ एमपीपोस्ट की चीफ मैनेंजिंग एडिटर श्रीमती सुनीता नगेले ,चीफ फाउंडर एडिटर श्री सरमन नगेले और तृषा नगेले ने भी पौधरोपण किया।

पर्यावरण-संरक्षण के प्रति जाग्रति लाने में डिजिटल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। डिजिटल मीडिया पर्यावरण को न केवल संरक्षित करता है बल्कि उसके विस्तार में भी योगदान देता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश में न्यूज़ पोर्टल एमपीपोस्ट की 20 वर्ष पहले शुरुआत की गई थी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एमपीपोस्ट के चीफ मैनेंजिंग एडिटर,चीफ फाउंडर एडिटर एवं स्टाफ को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Exit mobile version