डिजिटल मीडिया में दो दशक के विशेष योगदान के लिए MPPOST सम्मानित
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम,मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक चेयर पर्सन श्री मनोहर ममतानी द्वारा सरमन नगेले सम्मानित
शोध शक्ति-राष्ट्र शक्ति पर राष्ट्रीय सम्मेलन
भोपाल,18 फरवरी , 2023। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष,श्री गिरीश गौतम और मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक चेयर पर्सन श्री मनोहर ममतानी ने MPPOST को डिजिटल मीडिया में रचनात्मक और नवाचार के दो दशक पूर्ण करने एवं विशेष योगदान के लिए भोपाल में शोध शक्ति-राष्ट्र शक्ति विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में सम्मानित किया।
नेशनल कॉन्क्लेव का आयोजन ग्लोबल रिसर्च एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा किया गया। एमपीपोस्ट के चीफ फाउंडर एडीटर सरमन नगेले ने यह सम्मान ग्रहण किया। लगभग तीन दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय वरिष्ठ पत्रकार सरमन नगेले ने बीस साल पहले सेंट्रल इंडिया का पहला हिन्दी दैनिक ई-समाचार पत्र MPPOST प्रारंभ किया था।
मध्यप्रदेश में डिजिटल मीडिया को आगे बढ़ाने में दो दशकों से डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में http://www.mppost.com सक्रिय है। हिन्दी भाषा में डिजिटल पत्रकारिता की शुरूआत करने वाले प्रारंभिक पोर्टल में एमपीपोस्ट शामिल है। इसे डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में दो दशकों से रचनात्मक काम के फलस्वरूप एशिया उत्पादकता संगठन द्वारा लघु उदयमिता का प्रोत्साहन एवं डिजिटल मीडिया का हस्तक्षेप विषय पर अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन मिशन में भाग लेने के लिये जापान आमंत्रित किया गया था।
मध्यप्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2013 और लोकसभा चुनाव 2014 की सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया एवं अधिकाधिक मतदान को प्रोत्साहन एवं मतदाताओं की चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा प्रारम्भ स्वीप कार्यक्रम में MPPOST द्मीडिया सहयोगी बना। निष्पक्षता, रचनात्मकता और विश्वसनीयता के फलस्वरूप निर्वाचन आयोग ने एमपीपोस्ट का चयन किया था।
भारत सरकार द्वारा डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड के लिए किये गए संवाद में एमपीपोस्ट की सक्रिय भागीदारी रही।
गूगल और फेसबुक के कई प्रोग्राम में एमपीपोस्ट का चयन हुआ। एमपीपोस्ट अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस और मोबाइल-गवर्नेंस के ख्याति प्राप्त आयोजनों में मीडिया पार्टनर रहा। 2005 को नई दिल्ली में वर्ल्ड वाइड वेब, ( वेब टेक्नॉलाजी का मानकीकरण करने वाली वैश्विक संस्था w3c और भारत सरकार ) द्वारा आयोजित इंटरनेट टेक्नालॉजी पर अंर्तराष्ट्रीय कांफ्रेंस व सेमीनार में मध्यप्रदेश की ओर से प्रतिनिधित्व किया। दसवां विश्व हिंदी सम्मेलन भारत की सांस्कृतिक नगरी भोपाल में 10 से 12 सितबंर, 2015 को विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमें एमपीपोस्ट की विशेष भागीदारी रही।