जिला पंचायत सदस्य हेतु 7794, जनपद सदस्य 36,020, संरपच 140109 और पंच के लिए 373268 नाम निर्देशन-पत्र
मध्यप्रदेश में हो रहे त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत रात 8 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 लाख 57 हजार 191 नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त हुए हैं। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 7794 अभ्यर्थियों में से 3557 पुरूष और 4236 महिला एवं एक अन्य अभ्यर्थी है। जनपद पंचायत सदस्य के लिए कुल 36 हजार 20 अभ्यर्थियों में से 15 हजार 709 पुरूष और 20 हजार 311 महिला अभ्यर्थी हैं। सरपंच पद के लिए कुल एक लाख 40 हजार 109 अभ्यर्थियों में से 65 हजार 624 पुरूष और 74 हजार 476 महिला एवं 9 अन्य अभ्यर्थी हैं। पंच पद के लिए कुल 3 लाख 73 हजार 268 अभ्यर्थियों में से एक लाख 75 हजार 556 पुरूष, एक लाख 97 हजार 711 महिला और एक अन्य अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किये हैं।
जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला भोपाल में 91, श्योपुर में 112, मुरैना में 288, भिण्ड में 301, ग्वालियर में 183, दतिया में 127, शिवपुरी में 309, गुना में 180, अशोकनगर में 125, सागर में 245, टीकमगढ़ में 222, छतरपुर में 273, दमोह में 173, पन्ना में 163, सतना में 331, रीवा में 383, सीधी में 177, सिंगरौली में 135, शहडोल में 154, अनूपपुर में 94, उमरिया में 98, कटनी में 103, जबलपुर में 124, डिंडोरी में 80, मण्डला में 122, बालाघाट में 145, सिवनी में 133, नरसिंहपुर में 91, छिन्दवाड़ा में 155, बैतूल में 159, हरदा में 47, नर्मदापुरम में 88, रायसेन में 134, विदिशा में 160, सीहोर में 122, राजगढ़ में 179, आगर-मालवा में 78, शाजापुर में 102, देवास में 138, खंडवा में 108, बुरहानपुर में 81, खरगोन में 157, बड़वानी में 71, अलीराजपुर में 75, झाबुआ में 113, धार में 274, इंदौर में 78, उज्जैन में 116, रतलाम मे 130, मंदसौर में 120, नीमच में 67 और निवाड़ी जिले में 110 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है।
उल्लेखनीय है कि त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तारीख 10 जून है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा। प्रथम चरण के लिये मतदान 25 जून को, द्वितीय चरण के लिये मतदान एक जुलाई और तृतीय चरण के लिये मतदान 8 जुलाई को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। पंच-सरपंच तथा जनपद पंचायत सदस्य पद के लिये निर्वाचन परिणाम की घोषणा 14 जुलाई और जिला पंचायत सदस्य के लिये 15 जुलाई को होगी। जिला पंचायत सदस्य के 875, जनपद पंचायत सदस्य के 6,771, सरपंच के 22 हजार 921 और पंच पद के 3 लाख 63 हजार 726 पदों के लिए निर्वाचन होना है।