MP POLICE-मध्यप्रदेश पुलिस के 26 अधिकारियों को पदक की घोषणा, डी

- गृह मंत्रालय द्वारा तीन वीरता, चार विशिष्ट सेवा व 19 सराहनीय सेवा पदक देने की घोषणा

 

 

एमपी पोस्ट , 25 जनवरी , 2024 ,भोपाल। मध्यप्रदेश के डीजीपी श्री सुधीर सक्सेना ने आज केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मध्यप्रदेश के वीरता, विशिष्ट सेवा तथा
सराहनीय सेवा पदक प्राप्तकर्ता पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि आपका
अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा और देश भक्ति -जनसेवा का जज्बा विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों
को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश पुलिस के कर्मियों में तीन को
वीरता पदक, 4 को विशिष्ट सेवा और 19 अधिकारी एवं कर्मचारियों को सराहनीय सेवा पदक प्रदान करने
की घोषणा की गई है। स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त 2024 को अलंकरण समारोह में इन्हें पदक सौंपे
जाएंगे।
इन्हें मिलेगा वीरता पदक :-
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा निरीक्षक श्री अंशुमन सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक श्री अतुल कुमार शुक्ला एवं
प्रधान आरक्षक श्री मनोज कुमार कापसे को वीरता पदक देने की घोषणा की गई है। उल्लेखनीय है कि
निरीक्षक अंशुमन एवं प्रधान आरक्षक अतुल को पूर्व में भी यह पदक प्राप्त हो चुका है।

इन्हें मिलेंगे विशिष्ट सेवा पदक :-
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा एडीजी श्री मोहम्मद शाहिद अबसार, एडीजी श्री योगेश चौधरी, डिप्टी
कमांडेंट श्री भारत भूषण राय, निरीक्षक श्री शारदा प्रसाद चौधरी को विशिष्ट सेवा पदक देने की घोषणा
की गई।

सराहनीय सेवा पदक इन्हें दिए जाएंगे :-
सराहनीय सेवा के लिए आईजी श्री सुशांत कुमार सक्सेना, आईजी डॉ. आशीष, कमांडेंट श्री अतुल सिंह,
एसएसपी श्री प्रशांत खरे, एआईजी श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ला, एआईजी श्री दिनेश कुमार कौशल,
एडीसीपी श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, एसपी श्रीमती सुमन गुर्जर, असिस्टेंट कमांडेंट श्री वेदांत शर्मा,
एसआई श्री रेवाधर पंत, एसआई श्री विष्णु प्रसाद व्यास, एसआई श्री सैयद अशफाक अली, सुबेदार श्री
रामकुमार मोरांदानी, प्रधान आरक्षक श्री चरिवुकलयिल डेनियल, प्रधान आरक्षक श्री नंदकिशोर
कोसरकर, प्रधान आरक्षक श्री अमरनाथ यादव, प्रधान आरक्षक श्री रामचंद्र सिंह, एसआई श्री भंवरलाल
जायसवाल, निरीक्षक श्री तिलकराज प्रधान को पदक दिया जाएगा।

 

Exit mobile version