टेक्नोलॉजीदेशप्रमुख समाचारराज्य
मध्यप्रदेश के मध्य क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 10 किलोवाट तथा उससे अधिक भार केबिजली बिल ईमेल एवं व्हाट्सएप से मिलेंगे -एमडी विशेष गढ़पाले
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने हाई वैल्यू कंज्यूमर को एक अप्रैल से एचटी उपभोक्ताओं की भांति व्हाट्सएप, ई-मेल एवं एसएमएस के माध्यम से बिजली बिल भेजेगी। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले ने कहा कि कंपनी के 10 किलोवाट एवं उससे अधिक भार के हाई वैल्यू कंज्यूमर कंपनी के मासिक राजस्व में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। अत: विशेष सुविधा के रूप में बिजली बिल इलेक्ट्रॉनिक माध्यम के अलावा यदि हाई वेल्यू कंज्यूमर चाहेंगे तो उन्हें बिजली बिल की हार्ड कॉपी भी भेजी जाएगी। इसके लिए उपभोक्ताओं को कंपनी के पोर्टल portal.mpcz.in अथवा https://bit.ly/2O6xIHl पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा अथवा उन्हें कॉल सेन्टर (1912) या व्हाट्सएप चेटबोट (0755-2551222) के माध्यम से अपना नंबर दर्ज कराना होगा।