MP DRONE DIDI,DRONE PORTAL – मध्यप्रदेश की ड्रोन पॉलिसी बनाने के लिए जुटेंगे एक्सपर्ट, सीएम पोर्टल drone.mp.gov.in लांच करेंगे

ड्रोन दीदी मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के साथ अपने अनुभव साझा करेंगी, नमो ड्रोन दीदी द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष ड्रोन उड़ाने का प्रदर्शन भी किया जायेगा

#MPPOSTBreaking

 

भोपाल : रविवार , दिसम्बर 22 , 2024 ( एमपी पोस्ट ) मध्यप्रदेश सरकार की नई ड्रोन पॉलिसी बनाने के लिए एक्सपर्ट, भोपाल में विमर्श करेंगे। वर्कशॉप का शुभांरभ राज्य के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री यादव मध्यप्रदेश शासन की ड्रोन से संबंधित जानकारी आधारित पोर्टल drone.mp.gov. in आम नागरिकों के लिए समर्पित करेंगे।मध्यप्रदेश में शासन और ड्रोन पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के लिए ड्रोन का उपयोग नागरिक सुविधाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा कैसे किया जाए इस पर विशेषज्ञ पैनल डिस्कशन करेंगे।

राज्य में ऐसी अनेक ड्रोन दीदियां हैं जिन्होंने ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग ली है और अब वे ड्रोन का संचालन कर रहीं हैं। ड्रोन दीदी इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के साथ अपने अनुभव साझा करेंगी और नमो ड्रोन दीदी द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष ड्रोन उड़ाने का प्रदर्शन भी किया जायेगा ।

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विशेष पहल पर 1261 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ मध्यप्रदेश सहित देश के महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को 15,000 ड्रोन उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने बीते दिनों मंजूरी थी। मध्यप्रदेश में लगभग 05 लाख 50 हज़ार (एसएचजी) हैं।

एमपीपोस्ट को मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में एक दिवसीय ड्रोन पर विमर्श का आयोजन, 23 दिसम्बर 2024 को प्रातः 10 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर भोपाल में होने जा रहा है।

मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, मध्यप्रदेश शासन, द्वारा आयोजित वर्कशॉप में ड्रोन टेक्नोलॉजी पर
DGCA -नागर विमानन महानिदेशालय नागर विमानन मंत्रालय, भारतीय सर्वेक्षण विभाग, भारत सरकार, NDMA -नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार, आईआईटी, इंदौर , पुलिस , स्टार्टअप, ड्रोन फेडरेशन ऑफ़ इंडिया, नाबार्ड , मध्यप्रदेश शासन के समस्त विभागों के प्रमुख, ड्रोन इंडस्ट्री के जानकार संवाद करेंगे।

वर्कशॉप के दौरान एक्सपर्ट अपने -अपने ड्रोन टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए नवाचार साझा करेंगे। इस अवसर पर ड्रोन एग्जीबिशन भी लगाई जाएगी।

Exit mobile version