INC MP: म.प्र. कांग्रेस ने की परिवहन चेक पोस्ट पर हो रही अवैध वसूली के विरुद्ध शिकायत

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारी जे पी धनोपिया ने चुनाव आयोग में की शिकायत

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारी जे पी धनोपिया ने चुनाव आयोग में शिकायत करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 के परिपेक्ष्य में आचार संहिता प्रभावशील है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो मुजाहिद हुसैन नागोरी अध्यक्ष महिदपुर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के द्वारा वीडियों जारी किया गया है, जिसमें 8 नवंबर को उनके और उनके साथियों द्वारा बैतूल जिले के एक परिवहन चेक पोस्ट पर पहुंचने पर पाया गया कि मंत्री जी के नाम पर 1000 से 2500 रुपये प्रति ट्रक वसूली की जा रही है इसकी शिकायत वीडियो सहित चुनाव आयोग में की गई है।

वीडियो में यह भी पाया गया है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रभावित करने के लिए सत्तारूढ़ भा.ज.पा. पार्टी द्वारा मंत्रियों एंव इससे ऊपर भी अवैध कालाधन पहुचाया जा रहा है, जो कि सीधे-सीधे विधान सभा चुनाव को प्रभावित करेगा।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं चुनाव प्रभारी जेधनोपिया ने चुनाव आयोग में शिकायत करते हुये कहा कि प्रदेश परिवहन चेक पोस्ट पर अवैध लाखों रुपयों की वसूली के संबंध में वीडियों जारीकर्ता के कथन को आधार मानकर तत्काल कार्यवाही करते हुए इस अवैध वसूली की कार्यवाही को रोका जाए एवं जांच कराकर दोषियों के विरुध कार्यवाही की जाये।

Exit mobile version