मध्यप्रदेश केबिनेट बैठक में परोसा गया श्री अन्न (मिलेट्स)

वर्ष 2023 को घोषित किया गया है मिलेट ईयर

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा- श्री अन्न को बढ़ावा देंगे

 

मंत्रालय में केबिनेट की बैठक में आज एक नई पहल हुई। बैठक में स्वल्पाहार के तौर पर पूर्व में प्रचलित खाद्य सामग्री के स्थान पर श्री अन्न (मिलेट्स) से बने व्यंजन मंत्रि-परिषद सदस्यों को परोसे गए। इनमें बिस्किट, सैंडविच, कटलेट, बाजरा खिचड़ा, पापड़, खीर शामिल थी। मंत्रीगण को यह व्यंजन पसंद भी आए।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी भी श्री अन्न को प्रोत्साहित कर रहे हैं। वर्ष 2023 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा इंटरनेशनल मिलेट ईयर घोषित किया गया है। मिलेट्स को प्रोत्साहित करने के लिए आज केबिनेट में मिलेट्स से बने व्यंजन परोसने की शुरूआत की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। श्री अन्न स्वास्थ्य के लिए भी बहुत उपयोगी हैं।

Exit mobile version