देशप्रमुख समाचारभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसमध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन - 2023मुख्य निर्वाचन पदाधिकारीराज्‍य

MP CONGRESS की अशोक नगर,सागर,दतिया कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को तत्काल हटाने की मांग

MP ASSEMBLY ELECTION 2023-कांग्रेस ने चुनाव आयोग को सौंपी चार अलग-अलग शिकायतें

MP ASSEMBLY ELECTION 2023-कांग्रेस ने चुनाव आयोग को सौंपी चार अलग-अलग शिकायतें

—–
अशोक नगर जिला कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी को
तत्काल ड्यूटी से हटाया जाये: कांग्रेस
———-
गोविन्द सिंह राजपूत, परिवहन मंत्री के इशारे पर जिला निर्वाचन अधिकारी
कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए भाजपा
प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने का कृत्य किया जा रहा है: कांग्रेस
———
अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जाये: कांग्रेस

कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य 20 अधिकारियों द्वारा दतिया में भाजपा प्रत्याशी, प्रदेश के गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा के पक्ष में कार्य कर आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया जा रहा है, तत्काल कार्यवाही हो: कांग्रेस

 

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं चुनाव आयोग कार्य प्रभारी एडवोकेट श्री जेपी धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी,मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन को आज 4 अलग-अलग शिकायत पत्र सौंपी। शिकायत पत्रों मंे बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 9 अक्टूबर, 2023 से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील की गई है तथा चुनाव प्रक्रिया चल रही हैं एवं प्रदेश में 17 नवम्बर, 2023 को मतदान होना नियत है। माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर ने याचिका क्रमांक डब्लू.पी नंबर 15558/2022 में दिनांक 8/11/2023 को आदेश पारित कर वर्तमान पदस्थ कलेक्टर अशोकनगर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुभाष कुमार द्विवेदी को चुनाव ड्यूटी से तत्काल हटाने के आदेश पारित किए गए है।

श्री धनोपिया ने मांग की है कि माननीय उच्च न्यायालय ने डब्लू.पी नंबर 15558/2022 में दिनांक 8/11/2023 को आदेश पारित कर वर्तमान पदस्थ कलेक्टर अशोकनगर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुभाष कुमार द्विवेदी को चुनाव ड्यूटी से तत्काल हटाने के आदेश पारित किए गए है जिसकी सूचना पूर्व में भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दी जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अतः आपसे निवेदन है कि मान उच्च न्यायालय के आदेशों का तत्काल पालन करते हुए अशोक नगर जिला कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी को तत्काल हटाकर किसी अन्य अधिकारी को जिला निर्वाचन अधिकारी के पद पर पदस्थ किया जावे।

वहीं दूसरे पत्र में श्री धनोपिया ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान प्रचार के माध्यमों के संबंध में जिला निर्वायन अधिकारी द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाकर आयटम्स की दरे निर्धारित की जाती है और जो की भी गई है। विधानसभा क्षेत्र 37- सुरखी से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गोविन्द सिंह राजपूत, परिवहन मंत्री चुनाव लड़ रहे है एवं उनके द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित चुनाव खर्चा किया जाता है, उससे ज्यादा उनके द्वारा खर्चा कर दिया गया है जिसकी पुष्टि खर्च प्रेक्षक द्वारा की गई सत्यापित राशि पांच दिवस में 19 लाख रूपये खर्च हुई है तथा भाजपा प्रत्याशी द्वारा पांच दिन में ही 19 लाख रूपये खर्च होने के बाद शेष अवधि के लिए कुल राशि 40 लाख होती है उस राशि में खर्च अधिक होने के मद्देनजर भाजपा प्रत्याशी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत द्वारा वाहनों का प्रतिदिन किराया 2500 रूपये से 1200 रूपये करा लिया गया है ऐसा प्रतीत होता है कि जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य द्वारा भाजपा प्रत्याशी के खर्च में कटौती दिखाने के उद्देश्य से उपरोक्त अनुचित कृत्य किया गया है एवं राशि कम करने के लिए सर्वदलीय बैठक भी नहीं बुलाई गई है जो कि सीधे सीधे आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है ।

अतः श्री धनोपिया ने शिकायत पत्र में मांग की है कि माननीय निर्वाचन आयोग से निवेदन है कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार गोविन्द सिंह राजपूत, परिवहन मंत्री के इशारे पर जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए भाजपा प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने का कृत्य किया जा रहा है तथा इसके पूर्व भी नगर पालिक निगम सागर के महापौर के चुनाव में भी इनके विरूद्ध कई शिकायते की गई थी जो बाद में भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को की गई है कि इनका आचरण भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में कार्य करने का है जिसका एक प्रकरण मान, जिला न्यायालय सागर में लंबित भी है। इसलिए ऐसे विवादित अधिकारी को जिला निर्वाचन अधिकारी के पद से हटाकर अन्यत्र स्थानांतरित किया जावे एवं किसी अन्य सक्षम अधिकारी को नियुक्त करने की मांग की है।

इसके बाद श्री धनोपिया ने तीसरे शिकायत पत्र में बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी को विधानसभा क्षेत्र 45- पृथ्वीपुर से लगातार शिकायतंे प्राप्त हो रही है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशी को विजयी बनाने हेतु हर तरह कथकंडे अपनाएं जैसी मतदान केन्द्रों पर कब्जा, लूट एवं अन्य तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है। विधानसभा क्षेत्र 45 पृथ्वीपुर के अधिकृत प्रत्याशी श्री नितेन्द्र सिंह राठौर ने जिला निवाड़ी की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के बाहुबली एवं अपराधि प्रवृत्ति के लोग जो बूथ पर कब्जा एवं मतदान को प्रभावित कर सकते है इसलिए संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों सूची प्रेषित कर वहा पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने का अनुरोध किया है, इस हेतु आवश्यक है कि 45- पृथ्वीपुर जिला निवाडी से कांग्रेस प्रत्याशी श्री नितेन्द्र सिंह राठौर द्वारा प्रेषित संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों को अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची में शामिल करने के संबंध में पूर्व में भी सूचित किया गया है तथा दिनांक 7 नवम्बर, 2023 को भी उक्त संबंध में पत्र प्रेषित किया गया है इसलिए आपसे पुनः निवेदन है कि उक्त मतदान केन्द्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स लगाने एवं सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जावे।

श्री धनोपिया ने लगातार एक और शिकायत पत्र में बताया कि दतिया से कांग्रेस प्रत्याशी श्री राजेन्द्र भारती द्वारा लगातार शिकायत की जा रही है कि कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य 20 अधिकारियों द्वारा भाजपा प्रत्याशी, प्रदेश के गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा के पक्ष में कार्य करने वाले व्यक्त्यिों को एक तरह से खुला संरक्षण दिया जा रहा है तथा कांग्रेस प्रत्याशी एवं उसके कार्यकर्ताओं को लगातार परेशान किया जा रहा है। उक्त संबंध में कई शिकायते की जा चुकी है लेकिन कोई कार्यवाही न किए जाने के कारण कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के हौसले बुलंद हो गए है तथा भाजपा प्रत्याशी के व्यक्तियों द्वारा कहा जा रहा है कि शिकायते करने से क्या होता है, हम जो चाहेंगे वही होंगा और लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताडित किया जा रहा है तथा कांग्रेस प्रत्याशी के विरूद्ध भय का वातावरण निर्मित कर दिया गया है जिससे चुनाव प्रक्रिया बाधित हो रही है ।

श्री धनोपिया ने निर्वाचन अधिकारी से शिकायत पत्र द्वारा बताया कि दतिया कलेक्टर श्री संदीप माकिन एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा को तत्काल अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है।

साथ ही यह भी बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में की गई शिकायतों के संबंध में जानबूझकर अभी तक किसी भी अधिकारी का स्थानांतरण नहीं किया गया है और ना ही आचार सहिता के उल्लंघन के संबंध में किसी भी तरह की कार्यवाही की गई है और ना ही किसी पत्र का समुचित उत्तर दिया जा रहा है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button